दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली वक्फ बोर्ड: नाराज कर्मचारियों ने सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी दी - वक्फ बोर्ड अल्टीमेटम

दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं और अपनी मांगों को लेकर कई महीनों से हड़ताल पर हैं. अब उन्होंने सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

Etv BDelhi Waqf Board member Razia Sultanaharat
Etv Bharatदिल्ली वक्फ बोर्ड की सदस्य रजिया सुल्ताना

By

Published : Dec 18, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 9:02 AM IST

दिल्ली वक्फ बोर्ड

नई दिल्ली:वक्फ बोर्ड के इमामों को दिया जाने वाला वजीफा कई महीनों से जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर कई इमाम के संगठनों ने भी दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय पर धरना दे चुके है. अब उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि अगर दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह में उनकी मदद नहीं की और अनुदान व वजीफा जारी नहीं किया तो मुख्यमंत्री के आवास पर धरना दिया जाएगा.

दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों, इमामों और मुअज्जिनों के वेतन का भुगतान न होने के कारण अब बोर्ड के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और बोर्ड के कार्यालय में काम पूरी तरह से ठप हो गया है. कार्यालय में फिलहाल सिर्फ जरूरी काम ही हो रहा है. इससे बोर्ड के कार्यालय आने वाले लोग काफी परेशान हैं और काम नहीं होने के कारण वापस लौट रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 7 महीनों से इमामों, मुअज्जिनों और विधवाओं के वजीफे का भुगतान नहीं किया गया है और दिल्ली वक्फ बोर्ड के लगभग 130 कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे सभी चिंतित हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अनुभाग अधिकारी नशीब अहमद खान से बात की. उन्होंने कहा कि वेतन जारी करने में सबसे बड़ी समस्या धन की स्वीकृति है.

29 स्थायी कर्मचारियों को दिल्ली सरकार से प्राप्त अनुदान से भुगतान किया जाता है जबकि 103 अस्थायी कर्मचारियों को दिल्ली वक्फ बोर्ड के कोष से भुगतान किया जाता है जो जारी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने इससे जुड़े मसलों के बारे में बताते हुए कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से चल रही कार्रवाई के चलते फिलहाल वेतन रुका हुआ है.

ये भी पढ़ें- इमरान खान 23 दिसंबर को खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब विधानसभाओं को भंग करेंगे

कर्मचारियों का यह भी कहना है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का अपना फंड है, जिससे संविदा कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है. बोर्ड के पास फंड होने के बावजूद सीईओ कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं कर रहा है. जिसके चलते बोर्ड के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं.

दूसरी ओर, दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमामों को दिया जाने वाला वजीफा कई महीनों से जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर कई इमाम के संगठनों ने भी दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है. वहीं, अल्टीमेटम दिया है कि अगर दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह में अनुदान व वजीफा जारी नहीं किया तो मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Dec 18, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details