नई दिल्ली:वक्फ बोर्ड के इमामों को दिया जाने वाला वजीफा कई महीनों से जारी नहीं किया गया है. इसको लेकर कई इमाम के संगठनों ने भी दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय पर धरना दे चुके है. अब उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि अगर दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह में उनकी मदद नहीं की और अनुदान व वजीफा जारी नहीं किया तो मुख्यमंत्री के आवास पर धरना दिया जाएगा.
दिल्ली वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों, इमामों और मुअज्जिनों के वेतन का भुगतान न होने के कारण अब बोर्ड के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं और बोर्ड के कार्यालय में काम पूरी तरह से ठप हो गया है. कार्यालय में फिलहाल सिर्फ जरूरी काम ही हो रहा है. इससे बोर्ड के कार्यालय आने वाले लोग काफी परेशान हैं और काम नहीं होने के कारण वापस लौट रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 7 महीनों से इमामों, मुअज्जिनों और विधवाओं के वजीफे का भुगतान नहीं किया गया है और दिल्ली वक्फ बोर्ड के लगभग 130 कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे सभी चिंतित हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अनुभाग अधिकारी नशीब अहमद खान से बात की. उन्होंने कहा कि वेतन जारी करने में सबसे बड़ी समस्या धन की स्वीकृति है.