भुवनेश्वर: एक बड़ी सफलता में सीआईडी, अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ओडिशा के जाजपुर जिले से कुछ संदिग्ध राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ संबंध रखने वाले एक कश्मीरी जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सैयद ईशान बुखारी उर्फ ईशान बुखारी उर्फ डॉक्टर ईशान बुखारी (37) के रूप में हुई है.
बुखारी को एसटीएफ की एक विशेष टीम ने जाजपुर जिले के नेउलपुर इलाके में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया. वरिष्ठ एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि आरोपी धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में कश्मीर पुलिस द्वारा भी वांछित है और उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट लंबित है. एसटीएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'यह भी पाया गया कि वह केरल में संदिग्ध व्यक्तियों और कुछ पाकिस्तानी नागरिकों के भी संपर्क में था.'
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा दस्तावेज जब्त किए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि 'आरोपी को एक न्यूरो स्पेशलिस्ट, एक आर्मी डॉक्टर, पीएमओ में एक अधिकारी, उच्च रैंकिंग वाले एनआईए अधिकारियों के करीबी सहयोगी और अन्य लोगों का रूप धारण करते हुए पाया गया.'