दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम का वांछित डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की सरकार बनते ही राज्य में बदमाशों में डर पैदा हो गया है. प्रदेश में पुलिस ने मुठभेड़ में अबतक 25 बदमाशों को मार गिराया है.

पुलिस  मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़

By

Published : Sep 12, 2021, 6:23 PM IST

गुवाहाटी :असम के धुबरी जिले में कई मामलों में वांछित चल रहा कथित डकैत पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया है. पुलिस ने ये जानकारी साझा की है.

आपको बता दें हिमंत बिस्व सरमा सरकार में अब तक राज्य पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में 25 आरोपियों को मार गिराया है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चापर और सालकोचा इलाकों के बीच शनिवार रात को नाकेबंदी की थी.

पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव ने कहा कि पुलिसकर्मियों को देखकर डकैतों ने कथित तौर पर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और देखते ही देखते उसने मुठभेड़ का रूप ले लिया, जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई जबकि पांच आरोपी भागने में कामयाब हो गए.

इसे भी पढे़ं-त्रिपुरा भाजपा के कई विधायक और मंत्री टीएमसी के संपर्क में : सांसद

पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है. साथ ही बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल और कई कारतूस जब्त किए गए हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के 10 मई को पद संभालने के बाद से कई पुलिस मुठभेड़ हुई हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि पुलिस को गोली चलाने की खुली छूट दी गई है और उनके समर्थन से 'खुलेआम हत्याएं' हो रही हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details