दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाना चाहता हूं: राहुल गांधी - भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Rahul on 2nd day of Nyay Yatra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाल रहे हैं. यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.

2nd day of Nyay Yatra
राहुल गांधी

By PTI

Published : Jan 15, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 9:13 PM IST

सेनापति (मणिपुर) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दूसरे दिन सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है और राज्य को फिर से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाना चाहती है. गांधी ने वॉल्वो बस में सोमवार सुबह आगे की यात्रा शुरू की. वह कुछ दूर पैदल भी चले. उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.

जब गांधी की बस यहां के कई व्यस्त इलाकों से गुजरी, तो ज्यादातर महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग यात्रा मार्ग पर कतार में खड़े रहे और उन्होंने गांधी के समर्थन में नारे लगाए. गांधी ने सेनापति में अपनी बस के ऊपर खड़े होकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा की और इसका मकसद लोगों को एकजुट करना था. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत सफल यात्रा थी और इस दौरान वह 4,000 किलोमीटर पैदल चले.

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हम पूर्व से पश्चिम तक एक और यात्रा करना चाहते थे और हमने तय किया कि मणिपुर से यात्रा शुरू करना सबसे प्रभावशाली बात होगी. इससे भारत के लोगों को पता चल सकेगा कि मणिपुर के लोग किस दौर से गुजर रहे हैं, उन्हें किस कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और किन संघर्षों से जूझना पड़ रहा है.'

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को समझता हूं कि आपने एक त्रासदी झेली है, आपने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, आपने संपत्ति गंवाई है और मैं चाहता हूं कि आप यह जानें कि हम आपके साथ पूरी तरह से खड़े हैं, हम मणिपुर में शांति वापस लाना चाहते हैं. हम मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा कि वह राज्य के प्रतिनिधिमंडलों से बात कर रहे हैं और ये प्रतिनिधिमंडल उन्हें उन समस्याओं के बारे में बता रहे हैं, जिनका मणिपुर के लोग सामना कर रहे हैं. गांधी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मणिपुर में जल्द से जल्द शांति लौटेगी.' इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह साढ़े सात बजे शिविर स्थल पर सेवा दल द्वारा पारंपरिक रूप से किए गए ध्वजारोहण के साथ हुई. मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने ध्वजारोहण किया.'

यात्रा में शामिल लोग आज रात नगालैंड में रुकेंगे :उन्होंने कहा, 'यात्रा मणिपुर में सेकमाई से कांगपोकपी और फिर सेनापति से गुजरते हुए आगे जाएगी. यात्रा में शामिल लोग आज रात नगालैंड में रुकेंगे.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की थी और देश के लिए ऐसा दृष्टिकोण रखने पर जोर दिया, जो हिंसा, नफरत और एकाधिकार पर नहीं, बल्कि सद्भाव, भाईचारे और समता पर आधारित हो.

कांग्रेस इस यात्रा के जरिए लोकसभा चुनाव का विमर्श तय करने की कोशिश में है. गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए थौबल में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर निशाना साधा और इसके लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया था.

मणिपुर में पिछले साल मई में भड़की जातीय हिंसा में 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए थे. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. ज्यादातर यात्रा बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी. यात्रा का समापन 20 या 21 मार्च को मुंबई में होगा.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 15, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details