कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने मुलाकात की. इस बैठक को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव तैयार करने को लेकर बड़ा कदम माना जा रहा है. मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय सभी विपक्षी दलों को एकसाथ बैठक कर रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा को हराने के लिए साथ काम करने को तैयार हैंं. साथ ही उन्होंने भगवा बिग्रेड के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होने का संदेश दिया. वहीं ममता ने कहा कि मीडिया ने बीजेपी को जीरो से हीरो बनाया, वह चाहती हैं कि भाजपा को शून्य हो जाए.
करीब 30 मिनट तक चली बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पहले भी यही कहा था कि तृणमूल कांग्रेस अहंकार छोड़कर भाजपा को हराने के लिए एक मंच पर आने को तैयार है. हालांकि ममता बनर्जी ने यह साफ कर दिया कि उन्हें साथ मिलकर लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है. ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि जयप्रकाश नारायण की तरह बिहार से अपना आंदोलन शुरू करें. उन्होंने कहा कि ऐसे में गठबंधन की पहली बैठक बिहार में होनी चाहिए. वहां बैठकर हम तय करेंगे कि क्या करना है या कहां जाना है. घोषणापत्र या बाकी सब बाद में होगा. ममता ने कहा, 'पहले देश की जनता को यह संदेश देने की जरूरत है, हम साथ हैं.' उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि मुझे एक साथ लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है. मैं चाहती हूं कि बीजेपी शून्य पर पहुंच जाए. बीजेपी बिना कुछ किए केवल मीडिया के समर्थन से हीरो बन गई है. वे झूठे वीडियो बनाकर, झूठ फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते हैं. यह इस तरह नहीं चल सकता. इसके लिए सबसे बात कर रही हूं.