रेवाड़ी: जिले के धारुहेड़ा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब टॉयलेट करने गए 12 वर्षीय छात्र के ऊपर दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने से छात्र की मौत हो गई. छात्र का नाम कृष्णा था. हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. छात्र के मौत की खबर धारुहेड़ा के सेक्टर 6 थाना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. छात्र मूलरूप से राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला था. छात्र के पिता लखन सिंह धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करते हैं. वो रेवाड़ी के महेश्वरी में परिवार के साथ किराये पर रहते हैं.
लखन सिंह का बेटा कृष्णा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ता था. बृहस्पतिवार को कृष्णा रोज की तरह स्कूल गया था. सुबह करीब 11 बजे कृष्णा अपने कुछ साथियों के साथ टॉयलेट करने के लिए गया था. इसी दौरान टॉयलेट की दीवार गिर गई और कृष्णा मलबे के नीचे दब गया. उसके साथियों ने दीवार गिरने का शोर सुनकर स्कूल स्टॉफ वहां पहुंचा और कृष्णा को मलबे से निकला.