दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Walkathon in Saree : साड़ी में वॉकथॉन, 15 हजार महिलाओं ने लिया हिस्सा

साड़ी में वॉकथॉन, जी हां गुजरात में ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूरत की सड़कों पर जितनी भी महिलाएं चल रहीं थीं, सबने साड़ी पहन रखी थी. यह अपने आप में अनोखा नजारा था.

walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन

By

Published : Apr 9, 2023, 4:26 PM IST

सूरत : देश के 15 राज्यों की लगभग 15,000 महिलाओं ने फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को सूरत के पहले 'साड़ी वॉकथॉन' में भाग लिया. यह कार्यक्रम शहर के अठ्वा पार्टी प्लॉट से शुरू हुआ और पार्ले प्वाइंट होता हुआ तीन किलोमीटर की दूरी तय कर वापस वहीं आकर समाप्त हो गया. इसका एक और उद्देश्य शहर की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान देने वाले सूरत के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना था. इसमें केवल साड़ी पहनी महिलाओं और लड़कियों को ही भाग लेने की अनुमति थी.

साड़ी में वॉकथॉन
साड़ी में वॉकथॉन
साड़ी में वॉकथॉन

सूरत नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा, यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली. आज यहां साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया है. करीब 15 हजार महिलाओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया है. देश के 15 राज्यों की महिलाएं यहां आई हैं. वॉकथॉन का आयोजन सूरत नगर निगम (एसएमसी) और सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा 'फिट इंडिया मूवमेंट' के सहयोग से किया गया था.

साड़ी में वॉकथॉन
साड़ी में वॉकथॉन
साड़ी में वॉकथॉन

इस कार्यक्रम में अफगानिस्तान की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. वहां की एक छात्रा ने कहा कि वह इस कार्यक्रम से बहुत खुश हैं. जानकारी के अनुसार, 'साड़ी वॉकथॉन' के बाद देश भर के साड़ी कारीगरों के साथ चार दिवसीय प्रदर्शनी भी शहर में आयोजित की जाएगी. फिटनेस पहल के अलावा, सूरत नगर निगम सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान केंद्र बनाने की योजना बना रहा है जहां मां बच्चों को निश्चिंत होकर और सुरक्षित तरीके से स्तनपान करा सकेंगी.

ये भी पढे़ं :Surat News : सूरत में साढ़े तीन साल की मासूम बिना कोचिंग के सिर्फ अंग्रेजी में करती है बात

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details