ऑक्ट्राय बीओपी (आरएस पुरा) :गांधी जयंती के अवसर पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुचेतगढ़ गांव के निकट ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर वाघा-अटारी सीमा की तर्ज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की रिट्रीट सेरेमनी के आयोजन की शुरुआत की.
ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर वाघा शैली की तर्ज पर रिट्रीट समारोह की शुरुआत - बीएसएफ
गांधी जयंती के अवसर पर भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुचेतगढ़ गांव के निकट ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर वाघा-अटारी सीमा की तर्ज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की रिट्रीट सेरेमनी के आयोजन की शुरुआत की
![ऑक्ट्राय बॉर्डर आउट पोस्ट पर वाघा शैली की तर्ज पर रिट्रीट समारोह की शुरुआत Post](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13244049-166-13244049-1633208177951.jpg)
Post
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल ने डल झील साफ करने में लोगों के सहयोग का आह्वान किया
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया. इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों ने परेड की. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. सिन्हा ने इसके लिए किए गए प्रयासों को लेकर बीएसएफ एवं अन्य एजेंसियों की सराहना की.