कन्याकुमारी:2017 में आए ओखी चक्रवात (Okhi cyclone) के दौरान दुर्लभ ईगल प्रजाति सिनेरियस का एक गिद्ध (rare eagle species named cinereous vulture) रास्ता भटक गया था. कन्याकुमारी में वन अधिकारियों को यह घायल अवस्था में मिला था. उत्थागिरी कोट्टई चिड़ियाघर पार्क (uthayagiri kottai Zoo park) में कई साल से इसका चिकित्सकीय उपचार और रखरखाव किया जा रहा है.
केंद्र और राज्य सरकारों ने इस पर जीपीएस डिवाइस लगाने का फैसला किया है और वन विभाग कल (24 सितंबर) इसे कन्याकुमारी जिले से असम राज्य में ले जाने की तैयारी कर रहा है. बचाए जाने पर 'सिनेरियस ईगल', जो खड़ा भी नहीं हो पा रहा था, अब नए जोश के साथ सरपट दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी इलियाराजा ने कहा, 'यह गिद्ध प्रजाति साढ़े तीन फीट ऊंची होती है. इसे बड़ी आंखों, तेज नाखूनों, तेज नाक और 6 से 14 किलोग्राम वजन के लिए जाना जाता है. जहां तक भारत की बात है तो कहा जाता है कि ये गिद्ध ज्यादातर गुजरात में पाए जाते हैं. पिछले चार साल से हम इस बाज को हर दो दिन में डेढ़ किलो तक का मांस देकर उसकी देखभाल कर रहे हैं.'