दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shiv Sena MLA on Priyanka : 'सुंदरता देखकर' वाले बयान पर मिला 'वल्गर कैरेक्टर' वाला जवाब - sanjay shirshat shinde mla on priyanka

प्रियंका चतुर्वेदी पर एक विधायक की टिप्पणी से बवाल मच गया. प्रियंका ने कहा कि विधायक वल्गर कैरेक्टर वाला है. क्या है पूरा विवाद, पढ़ें पूरी स्टोरी.

priyanka chaturvedi
प्रियंका चतुर्वेदी

By

Published : Jul 31, 2023, 12:56 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कैंप के शिवसेना विधायक संजय शिरसाट के एक बयान से राज्य में बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया है. शिरसाट ने उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर एक ओशभनीय टिप्पणी कर दी. इसके बाद प्रियंका ने शिरसाट को 'वल्गर कैरेक्टर' वाला बता दिया.

विधायक संजय शिरसाट ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखी और उन्होंने उन्हें सांसद बना दिया. वह ठाणे में सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.

शिरसाट का इतना कहना था कि प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गईं. उन्होंने कहा कि मुझे यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है कि मैं किस तरह से सांसद बनी. प्रियंका ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह बयान दिया है, वह एक वल्गर कैरेक्टर वाला व्यक्ति है. वह हमारी पार्टी का गद्दार है. प्रियंका ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले व्यक्ति के पीछे कौन है, क्या यह किसी से छिपा है. उनका इशारा भाजपा और शिवसेना की ओर था.

प्रियंका ने ट्वीट कर शिरसाट पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 50 पेटी के लिए अपनी ईमान खो दी, वह हमें लेक्चर दे रहा है. क्या उनकी आत्मा नहीं बची है. क्या सबको पता नहीं है कि वह हमारी पार्टी के गद्दार हैं. प्रियंका ने कहा कि मैं कैसी दिखती हूं, क्या करती हूं, इसके किसी को क्या फर्क पड़ता है और इसके बारे में किसी को बताने की भी जरूरत नहीं है.

प्रियंका चतुर्वेदी 2019 में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई थीं. एक साल बाद 2020 में वह सांसद बन गईं. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था. शिरसाट के इस बयान पर आदित्य ठाकरे ने भी शिरसाट को बीमार मानसिकता वाला बताया. ठाकरे ने कहा कि शिरसाट जैसे व्यक्ति राजनीति में हैं, यह देखकर हमें आश्चर्य होता है.

ये भी पढ़ें: उद्धव गुट ने फडणवीस को 'कलंक' के बाद अब कहा 'दागी', बोले- भाजपा अब वाजपेयी के दौर वाली नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details