मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कैंप के शिवसेना विधायक संजय शिरसाट के एक बयान से राज्य में बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया है. शिरसाट ने उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर एक ओशभनीय टिप्पणी कर दी. इसके बाद प्रियंका ने शिरसाट को 'वल्गर कैरेक्टर' वाला बता दिया.
विधायक संजय शिरसाट ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखी और उन्होंने उन्हें सांसद बना दिया. वह ठाणे में सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे.
शिरसाट का इतना कहना था कि प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गईं. उन्होंने कहा कि मुझे यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है कि मैं किस तरह से सांसद बनी. प्रियंका ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह बयान दिया है, वह एक वल्गर कैरेक्टर वाला व्यक्ति है. वह हमारी पार्टी का गद्दार है. प्रियंका ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले व्यक्ति के पीछे कौन है, क्या यह किसी से छिपा है. उनका इशारा भाजपा और शिवसेना की ओर था.