हैदराबाद : मेष राशि सूर्य आपकी राशि से आठवें घर में प्रवेश करेंगे. इस दौरान एक महीने तक मेष राशि के लोगों का खर्चा बढ़ेगा. यात्रा योग बनेंगे. कार्यस्थल पर पद और सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य लाभ होगा. Tula Sankranti rashifal . Sun in Libra . Sun transit effect . Grah gochar
वृषभ राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाना वृषभ राशि के लिए थोड़ा मुश्किलभरा समय हो सकता है. इस दौरान आपके गृहस्थजीवन से तनाव हो सकता है. बच्चों की सेहत की चिंता आपको हो सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद सामने आएंगे.
मिथुन राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से मिथुन राशि के लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. इस दौरान भाग्य आपका साथ देगा. शत्रु पक्ष कमजोर होगा. विदेश से लाभ हो सकता है.
कर्क राशि
सूर्य अब एक महीने तक वृश्चिक राशि में रहेंगे. यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए विवाद या मतभेद बढ़ाने वाला होगा. इस दौरान आप वाणी पर नियंत्रण रखें. यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी.
सिंह राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से आपको व्यावसायिक फायदा मिलेगा. नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलेंगे. हालांकि इस दौरान माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. जमीन-जायदाद संबंधी किसी भी काम में जल्दबाजी ना दिखाएं. उपाय- गायों को हरा चारा खिलाएं.
कन्या राशि
सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप किसी भी काम में साहस से आगे बढ़ सकेंगे. इस दौरान गले में दर्द या सीने में जकड़न हो सकती है.
तुला राशि
वृश्चिक राशि में सूर्य का जाना परिवार के लोगों के लिए मतभेद का कारण बनेगा. हालांकि इस दौरान आप धन बचत कर पाएंगे और आय को बढ़ाने संबंधी काम आसानी से कर पाएंगे.