नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय का 'वृक्षारोपण अभियान-2021' गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में आरंभ किया जाएगा. कोयला मंत्रालय की कोयला/लिग्नाइट पीएसयू ने इस वर्ष के दौरान बायो-रिक्लेमेशन / प्लांटेशन के अंतर्गत 2,385 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने के लिए 'ग्रो ग्रीनिंग' अभियान के तहत एक महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है.
19 अगस्त, 2021 को आरंभ होने वाले 'ग्रो ग्रीनिंग' अभियान को केन्द्रीय कोयला, खनन तथा संसदीय मामले मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा कोयला, खनन तथा रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे की उपस्थिति में लांच किए जाने वाले 'वृक्षारोपण अभियान-2021' से गति मिलेगी. ऐसी उम्मीद है कि 19 अगस्त को इस अभियान के दौरान लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के कोयला क्षेत्रों के आस-पास के 300 से अधिक वृक्षारोपण स्थल कनेक्ट किये जाएंगे.
कोयला मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 'वृक्षारोपण अभियान-2021' जो कोयला क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का प्रमुख कार्यक्रम है, उससे निश्चित रूप से खनन प्रचालनों में पर्यावरण निरंतरता आएगी तथा यह कोयला क्षेत्र को ऑपरेट करने का सामाजिक और पर्यावरण संबंधी लाइसेंस प्राप्त करने में मदद करेगा, जो आने वाले दिनों में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा, जब नई कंपनियों को शामिल करने के लिए और अधिक खदानों को खोला जाएगा. इसके अतिरिक्त, इस अभियान से समाज और आम लोगों को उनके निकटवर्ती क्षेत्रों में वृक्षारोपण की अधिक से अधिक पहल करने के लिए संवेदनशील बनाने तथा प्रेरित किये जाने की उम्मीद है.