नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा नए अकादमिक वर्ष से चयनित शाखाओं में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के फैसले का शनिवार को स्वागत किया.
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि नायडू ने इस पर खुशी जतायी है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एसआईसीटीई) ने नी शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत बी.टेक कार्यक्रम 11 क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बंगाली, असमी, पंजाबी और उड़िया में शुरू करने की मंजूरी दी है.
यह फैसला लिए जाने पर सचिवालय ने 11 भाषाओं में ट्वीट किया.