दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नायडू ने क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के फैसले का किया स्वागत - भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद

आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नए अकादमिक वर्ष से चयनित शाखाओं में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू होगा. इस फैसले का उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने स्वागत किया है.

Venkaiah Naidu
Venkaiah Naidu

By

Published : Jul 17, 2021, 1:18 PM IST

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आठ राज्यों के 14 इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा नए अकादमिक वर्ष से चयनित शाखाओं में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के फैसले का शनिवार को स्वागत किया.

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि नायडू ने इस पर खुशी जतायी है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एसआईसीटीई) ने नी शिक्षा नीति के प्रावधानों के तहत बी.टेक कार्यक्रम 11 क्षेत्रीय भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, बंगाली, असमी, पंजाबी और उड़िया में शुरू करने की मंजूरी दी है.

यह फैसला लिए जाने पर सचिवालय ने 11 भाषाओं में ट्वीट किया.

पढ़ें :-नीट परीक्षा अब 13 भाषाओं में आयोजित होगी, कुवैत में खुला परीक्षा केंद्र

इसमें कहा गया है, उपराष्ट्रपति चाहते हैं कि और अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज तथा अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करें.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details