नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice-President M Venkaiah Naidu) ने कोविड के मामलों में आए उछाल के मद्देनजर बुधवार को सामाजिक समूहों, चिकित्सा जगत के लोगों और सरकार का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों तक टीकों की पहुंच सुनिश्चित करने और झिझक दूर करने के लिए प्रयास करें. उन्होंने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का आह्वान किया कि वे जल्द से जल्द टीके की खुराक लें.
उप राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन' (एएपीआई) द्वारा आयोजित 15वें वैश्विक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन के लिए रिकॉर्ड किए गए उद्घाटन संदेश में उपराष्ट्रपति ने भारतीय मूल के चिकित्सा पेशेवरों की 'दुनिया के हर कोने में अपनी पहचान बनाने' के लिए प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, 'हमें हर समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को अपना धर्म और कर्तव्य समझना चाहिए.' नायडू ने सामाजिक समूहों, चिकित्सा पेशेवरों और सरकार से अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंचने तथा टीकों के बारे में किसी प्रकार की उस झिझक से छुटकारा पाने का आह्वान किया, जो महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में भारत को रोक सकती हैं.