दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीरः मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सर्वदलीय बैठक का AAP ने किया बहिष्कार, नारेबाजी

जम्मू कश्मीर की मतदाता सूची में गैर स्थानीय नागरिकों को भी शामिल करने को लेकर मचे सियासी संग्राम के बीच केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का आप ने बहिष्कार करने के साथ प्रदर्शन किया.

AAP boycott
AAP ने किया बहिष्कार

By

Published : Sep 5, 2022, 7:39 PM IST

जम्मू :केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों का परिसीमन हो चुका है. परिसीमन के बाद विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और बैठक का बहिष्कार किया. हालांकि बैठक में पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और बीजेपी ने हिस्सा लिया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सर्वदलीय बैठक का AAP ने किया बहिष्कार

बैठक के दौरान ही आप पार्टी के कार्यकर्ता निर्वाचन भवन के बाहर बैठ गए और भारत के चुनाव आयोग तथा भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. ये लोग बाहरी लोगों को मतदान का अधिकार दिए जाने का भी विरोध कर रहे थे. आप नेताओं ने कहा कि वे बिहार और यूपी के लोगों को अपनी किस्मत के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे.

बता दें कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी मतदाता सूची में गैर स्थानीय मतदाताओं को भी शामिल किए जाने को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना थी. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदयेश कुमार मतदाता सूची के मसौदे को अंतिम रूप देने से पहले सभी सियासी दलों से चर्चा कर लेना चाहते हैं जिससे आगे किसी तरह के विवाद की संभावना ना रहे.

ये भी पढ़ें - एलजी ने राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा पीएम के समक्ष उठाने का किया वादा : बुखारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details