जम्मू :केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों का परिसीमन हो चुका है. परिसीमन के बाद विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और बैठक का बहिष्कार किया. हालांकि बैठक में पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और बीजेपी ने हिस्सा लिया.
बैठक के दौरान ही आप पार्टी के कार्यकर्ता निर्वाचन भवन के बाहर बैठ गए और भारत के चुनाव आयोग तथा भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. ये लोग बाहरी लोगों को मतदान का अधिकार दिए जाने का भी विरोध कर रहे थे. आप नेताओं ने कहा कि वे बिहार और यूपी के लोगों को अपनी किस्मत के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे.