दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान विधानसभा चुनाव: 2018 के मुकाबले 2023 में 0.74 फीसदी बढ़ा मतदान, महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे

राजस्थान के चुनावी रण में इस बार 75.45 फीसदी मतदान हुआ है. यह आंकड़ा साल 2018 में हुए मतदान से 0.74 फीसदी ज्यादा है. मताधिकार का प्रयोग करने में मरूधरा की महिलाएं भी पुरुषों से आगे रहीं.

Voting percentage in Rajasthan increased
राजस्थान विधानसभा चुनाव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 10:46 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में इस बार मतदान के आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस बार 75.45 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जो साल 2018 के मतदान के आंकड़े से 0.74 फीसदी ज्यादा है. साल 2018 में कुल मतदाताओं के 74.71 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया था. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के मामले में मरूधरा की महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है. अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी.

निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 25 नवंबर को 199 सीट पर मतदान हुआ. इसके तहत ईवीएम से कुल 74.62 फीसदी मतदान हुआ. कुल मतदाताओं में से पुरुषों ने 74.53 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.72 प्रतिशत मतदान किया. जबकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसमें पुरुषों ने 74.75 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.67 प्रतिशत मतदान किया था. इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ईवीएम से कुल 3,92,11,399 वोट पड़े. इनमें 1,88,27,294 वोट महिलाओं ने 2,03,83,757 पुरुषों ने और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले.

पढ़ें:राजनीतिक सफर : सरकार बदले या सिलसिला, राजस्थान में गहलोत-वसुंधरा या किसी और को कमान ?

सबसे अधिक मतदान इन विधानसभा क्षेत्रों में:ईवीएम से सबसे अधिक 88.13 प्रतिशत मतदान कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. यहां 2018 में 86.13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां वर्ष 2018 के चुनाव में 87.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. तिजारा में पिछली बार के 82.08 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ. पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाओं ने क्रमशः 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 प्रतिशत मतदान किया है.

पढ़ें:सतीश पूनिया ने 125 से 150 सीट जीतने का किया दावा, कहा- कांग्रेस से राज्य की जनता नाराज, भाजपा के पक्ष हुआ मतदान

सबसे कम मतदान इन विधानसभा क्षेत्रों में: राजस्थान की आहोर विधानसभा सीट पर ईवीएम से सबसे कम 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहां 2018 में 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में इस बार 61.29 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि 2018 में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. सुमेरपुर में पिछली बार के 60.89 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ. जोधपुर, टोडाभीम और बामनवास विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे कम क्रमशः 62.97 प्रतिशत, 63.22 प्रतिशत और 63.63 प्रतिशत रहा.

पढ़ें:भरतपुर में गत चुनाव से 0.62 फीसदी अधिक हुआ मतदान, 107 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी डाला वोट

कहां सबसे ज्यादा बढ़ोतरी और सबसे ज्यादा गिरावट: बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में मतदान का आंकड़ा सबसे ज्यादा 9.6 प्रतिशत, तारानगर में 7.65 प्रतिशत, आसपुर में 7.01 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, फलौदी में मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक 7.15 प्रतिशत, हिंडौन में 6.10 प्रतिशत और जैसलमेर में 4.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details