कोलकाता :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस चुनाव में कुछ जगहों पर हिंसा देखने को मिली. निर्वाचन आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 80.43% मतदान दर्ज किया गया है.
दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इनमें 22 सीटें अनारक्षित जबकि 8 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में ही इस विधानसभा की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में भी वोटिंग हुई.
दूसरे चरण में कुल 171 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे. राजनीतिक दल के उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में सभी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि एसयूसीआई(सी) ने 28, सीपीआई(एम) ने 15 और कांग्रेस ने 7 उम्मीदवार मैदान में उतारा. दूसरे चरण में कुल 19 राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जबकि 32 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरे.
पढ़ें :-ममता बनर्जी का आरोप, भाजपा का समर्थन कर रहा चुनाव आयोग