जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा. श्रीगंगानगर जिले के करनपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण वहां चुनाव स्थगित किया गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक मतदाता 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निर्वाचन आयोग ने मतदान से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के लिए डेढ़ लाख से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस, होम गार्ड, आरएसी और CAPF की 700 कंपनियों के सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
5 करोड़ से ज्यादा मतदाताःप्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में 18 से 30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99 हजार 334 युवा मतदाता हैं. जिनमें 18 से 19 आयु वर्ग के 22 लाख 61 हजार 8 नव मतदाता शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदान के लिए 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं . उन्होंने बताया कि 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी . जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी . प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी.
इसे भी पढ़ें -भरतपुर संभाग में गत चुनाव में भाजपा को मिली थी शिकस्त, 19 में से 1 सीट जीती...इस बार 19 में से 9 हॉट सीट
माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटीःप्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभाग की से 6,287 माइक्रो आब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ये मतदान दलों से लगातार समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे. सभी सेक्टर अधिकारियों को एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन भी दी जाएगी, जो ईवीएम संबंधी खराबी की सूचना पर सुधार और रिप्लेसमेंट की कार्यवाही करेंगे. ईवीएम संबंधी खराबी के त्वरित निराकरण के लिए हर विधानसभा सीट में दो-दो बेल के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे, जो कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की परेशानी की सूचना प्राप्त होने पर शीघ्र केन्द्रों पर पहुंचेंगे. बेल इंजीनियर के पास भी एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीन रहेगी.
2 लाख से ज्यादा मतदान कर्मीःप्रवीण गुप्ता ने बताया कि 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान सम्पन्न कराएंगे . 7960 महिला मतदान कर्मी महिला प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर और 796 दिव्यांग मतदान कार्मिक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्रों पर कमान संभालेंगे. सभी मतदान बूथों पर मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर आने वाले दिव्यांगजन और 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता व्हीलचेयर का लाभ लेते हुए मतदान कर सकते हैं.