दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : तीसरे चरण का मतदान खत्म, 78 सीटों पर 56.12% वोटिंग

बिहार चुनाव
बिहार चुनाव

By

Published : Nov 7, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 8:41 PM IST

20:34 November 07

तीसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म

फोटो

बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल फेज में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में 2.35 करोड़ मतदाताओं ने 1 हजार 204 उम्मीदवारों के लिए वोट किया. इनमें 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान के समय की बात करें तो 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से चार बजे तक और अन्य 74 सीटों पर सुबह 7 से 6 बजे तक मतदान हुआ. इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.


 

19:26 November 07

बिहार चुनाव में हम इतिहास बनाने जा रहे हैं: भाजपा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हम इतिहास बनाने जा रहे हैं. 15 साल के एनडीए शासन के बाद एक और नया शासन होगा, जो तीन चौथाई बहुमत के साथ होगा. बिहार के विकास की रूपरेखा जो प्रधानमंत्री मोदी जी की कल्पना में है, उसे नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूरा करेंगे.

19:01 November 07

चुनाव संपन्न, 10 नवंबर को मतगणना

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इसके साथ ही 1,204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम बंद हो गया है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीसरे चरण में 78 सीटों पर कुल मतदान 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ.

17:39 November 07

बिहार चुनाव: तीसरे चरण में पांच बजे तक 55.22% प्रतिशत मतदान

16:54 November 07

बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार: गिरिराज सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव पर गिरिराज सिंह का बयान

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच केंद्रीय मंत्री और बिहार से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने दावा किया कि एनडीए को तीसरे चरण में बड़ी जीत मिलेगी. पहले दो चरण में भी एनडीए को बढ़त है. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं और पूरे बिहार के गरीब नरेंद्र मोदी के समर्थक हैं. केंद्र सरकार ने बिहार के गरीबों के घर में गैस पहुंचाया, घर-घर बिजली पहुंचाई, कई गरीबों को पेंशन मिल रहा है. गरीबों के लिए पीएम मोदी ने कई कार्य किए हैं.

16:46 November 07

मुस्लिम महिला वोटरों की प्रतिक्रिया

मुस्लिम महिला वोटरों की प्रतिक्रिया

कटिहार: मुस्लिम महिला वोटरों ने 'विकास और रोजगार' के मुद्दे पर किया मतदान

कटिहार जिले की सात विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. इस दौरान मुस्लिम महिला मतदाता भी वोटिंग को लेकर जागरूक दिखीं. मतदान केंद्रों में मुस्लिम महिला मतदाताओं की तादाद भी अच्छी खासी देखने को मिली.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए मुस्लिम महिला मतदाताओं ने बताया कि घर का सारा काम काज छोड़ कर पहले वो मतदान करने आई हैं और वोट कास्ट करने के बाद ही दूसरा कोई काम वो करेंगी. मुस्लिम महिला वोटरों ने 'विकास और रोजगार' को अपना मुद्दा बताते हुए वोटिंग की बात कही.

15:58 November 07

महागठबंधन की सरकार बनना तय है : अखिलेश सिंह

बिहार चुनाव पर अखिलेश सिंह का बयान

नई दिल्ली: बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख अखिलेश सिंह ने कहा कि तीसरे चरण के अधिकांश सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण की 78 सीटों में से ज्यादातर सीटें महागठबंधन के खाते में आने वाली हैं.

अखिलेश सिंह ने कहा कि पहले दो चरण में भी महागठबंधन को ही बढ़त थी. बिहार में निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार का जाना तय है. इसलिए उन्होंने कहा भी था कि यह मेरा अंतिम चुनाव है. बिहार में एनडीए बुरी तरह हार रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने बिहार में विकास का मुद्दा उठाया और जनता विकास के मुद्दे पर वोट कर रही है. लेकिन एनडीए में खासकर भाजपा पाकिस्तान, धारा 370, राम मंदिर, एनआरसी-सीएए का मुद्दा उठा रही है. जनता तो विकास चाहती है.

15:30 November 07

तीसरे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर तीन बजे तक 45.85 प्रतिशत हुआ मतदान

15:22 November 07

कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई की गोली मारकर हत्या

पूर्णिया के धमदाहा में कुख्यात बदमाश बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बिट्टू की चाची वंदना सिंह ने बेनी सिंह की मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि यह घटना सरसी के बाल भारती उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर हुई. बेनी सिंह सरसी के बूथ पर वोट डालने जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

14:51 November 07

आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

अररिया : आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सरफराज आलम कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह (लालटेन) लगाकर मतदान के लिए पहुंचे थे. इस मामले पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि इसकी सूचना हमें प्राप्त हुई है, इस पर हम जरूर कार्रवाई करेंगे.

13:50 November 07

पहले मतदान फिर जलपान : प्रदीप कुमार सिंह 

बीजेपी प्रत्याशी और सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा वोट एक राष्ट्रीय त्योहार है. लोकतंत्र का इससे बड़ा पर्व कुछ नहीं हो सकता इसलिए पहले मतदान फिर जलपान. 

13:49 November 07

एनडीए को तीसरे चरण में 65 से 70 सीट मिलेगी : विजय यादव

विजय यादव का बयान

हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा, 78 सीट पर आज मतदान हो रहा है. इसमें एनडीए को तीसरे चरण में 65 से 70 सीट मिलेगी. बिहार के लोग विकास को लेकर हमारे साथ हैं वो फिर से एनडीए की सरकार को सत्ता में देखना चाहते हैं. महागठबंधन के नेता जिस तरह जीत का दावा कर रहे हैं वो टांय टांय फिस्स हो जाएगा. 

12:50 November 07

बिहार में 1 बजे तक कुल 34.82 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

12:48 November 07

कटिहारके फलका थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पोठिया बूथ संख्या 86 में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. 

पूर्णियामें भी वोटर और सुरक्षा बल के बीच जमकर झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वोटर की पिटाई के बाद लोग भड़क गए. सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग की. पूर्णिया के धमदाहा विधानासभा निर्वाचन के बूथ नंबर 282 की यह घटना है. पुलिस असामाजिक तत्व को पकड़ने के लिए गश्त कर रही है. निर्वाचन अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है.

12:46 November 07

कोरोना संक्रमित बेनीपट्टी से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा का निधन हो गया है. आज बेनीपट्टी में मतदान हो रहा है. 

11:52 November 07

सरकार नहीं उनका सरोकार बदलना

राज्यसभा सांसद मनोज झा से बातचीत

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, लोग दो चरणों की तरह तीसरे चरण में भी बढ़ चढ़ कर मतदान करें. जनता को सरकार नहीं उनका सरोकार बदलना है. जनता ने तय कर लिया है कि एक अणे मार्ग में चेहरा बदलना है. उन्हें आसमानी मुद्दों की जगह 10 लाख नौकरी की कमिटमेंट चाहिए.

11:49 November 07

कोरोना काल में सुरक्षित मतदान के लिए विशेष तैयारियां

चुनाव आयोग अधिकारी से बातचीत

ईटीवी भारत से बात करते हुए चुनाव आयोग के अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, दस्ताने, फेस शील्ड, और पीपीई किट को अनिवार्य किया है, साथ ही सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

11:43 November 07

हर तरफ एनडीए की लहर : सतीश चंद्र दुबे

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे से बातचीत

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा, हर तरफ एनडीए की लहर है. बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है और जो बागी प्रत्याशी मैदान में हैं उनको हार का सामना करना पड़ेगा.

11:36 November 07

11 बजे तक 19.74 फीसदी से अधिक वोटिंग

10:30 November 07

महागठबंधन लाएगा बदलाव : सुभाषिनी यादव

सुभाषिनी यादव से बातचीत

कांग्रेस प्रत्याशी सुभाषिनी यादव ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है. महागठबंधन को जनता ने अपना प्रेम और सहयोग किया है. आशा करती हूं कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर वोट करेंगे. इस बार गरीबों की सरकार बनेगी. 

10:29 November 07

बिहार में महागठबंधन की जीत होगी : लवली आनंद

लवली आनंद से बातचीत

महागठबंधन प्रत्याशी लवली आनंद ने कहा, बिहार में महागठबंधन की जीत होगी. इसी को लेकर ईवीएम को जल्दी ठीक नहीं कराया जा रहा है. इस बार स्लो मतदान कराकर मतदाताओं को परेशान कराया जा रहा है. 

10:28 November 07

नीतीश कुमार को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए : पुष्पम प्रिया

बिहार के आगे बढ़ने का वक्त है. लालू यादव और नीतीश कुमार से मुक्ति मिलने के बाद हम आगे बढ़ सकते हैं. नीतीश कुमार को सम्मान के साथ रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.-पुष्पम प्रिया चौधरी, अध्यक्ष, प्लूरल्स पार्टी

10:24 November 07

बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने डाला वोट

मंत्री सुरेश शर्मा से बातचीत

बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर के बूथ नंबर 94 में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मेरी यही अपील है लोगों से कि मुजफ्फरपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए मतदान करने जरूर आएं. विकास के लिए मतदान करें. 

उन्होंने कहा, विकास बिहार को जात पात और पहले की सरकार से लोगों को काफी कष्ट हुआ है. एनडीए की सरकार जात पात से उपर उठकर विकास कर रही है. जनता इस बार भी एनडीए को सत्ता में देखना चाहती है.

09:59 November 07

मताधिकार का प्रयोग जरूर करें : अशफाक करीम

राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने कहा कि प्रजातंत्र में लोग घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और सही सरकार का चुनाव करें. 

09:37 November 07

पूर्वान्ह9 बजे तक कुल 7.69 प्रतिशत मतदान

09:31 November 07

पुष्पम प्रिया चौधरी ने डाला वोट

पुष्पम प्रिया चौधरी ने डाला वोट

द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने दरभंगा के बूथ नंबर 277 में बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया

09:26 November 07

यहां जानिए अब तक कहां और कितना हुआ मतदान 

बेतिया: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या-36 पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित

बगहा: बूथ संख्या 162, 166 पर ईवीएम मशीन खराब, वोटिंग बाधित

पश्चिम चंपारण

पश्चिम चंपारण में 9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.73%

पहले घंटे में पश्चिम चंपारण में कुल 2.7 फीसदी मतदान

तीसरे चरण के तहत पश्चिम चंपारण की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी.

वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा में मतदान प्रक्रिया जारी है.

पूर्वी चंपारण

बजे तक कुल वोटिंग- 9.18%

सुबह 8 बजे तक पूर्वी चंपारण में 2.8 फीसदी मतदान हुआ.

पूर्वी चंपारण की रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका विधानसभा में मतदान जारी है.

सीतामढ़ी 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.38%

सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3.1%

जिले की रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में वोटिंग जारी.

मधुबनी 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.83%

मधुबनी: बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 167ख पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित

बिस्फी विधानसभा के गढ़ोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय पर ईवीएम खराब

बूथ संख्या 167 (क) पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित

पहले घंटे मधुबनी में 2.8 प्रतिशत मतदान.

हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी और लौकहा में कुछ ही देर में मतदान जारी.

सुपौल 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.11%

सुपौल में 8 बजे तक कुल 3.8 प्रतिशत वोटिंग

निर्मली, पीपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर में वोटिंग जारी.

अररिया 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.67%

अररिया में सुबह 8 बजे तक कुल 4.1 प्रतिशत मतदान

नरपतगंज, रानीगंज(सुरक्षित), फारबिसगंज, अररिया, जोकिहाट और सिकटी में कुछ ही देर में वोटिंग जारी.

मधेपुरा 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 5.65%

आलमनगर, बिहारीगंज, सिंघेश्वर(सुरक्षित) और मधेपुरा में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रही है.

पूर्णिया 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.44%

पूर्णिया में सुबह 8 बजे तक 3.1 प्रतिशत मतदान

धमदाहा विधानसभा 61 मध्य विद्यालय महेन्द्र नगर दियरा के 108 और 109 बूथ की दोनों ईवीएम मशीन खराब. नहीं शुरू हुई वोटिंग.

अमौर, बायसी, कस्बा, बनमनखी(सुरक्षित), रूपौली, धमदाहा और पूर्णिया में मतदान प्रक्रिया जारी.

कटिहार 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 5.36%

कटिहार में सुबह 8 बजे तक 3.9 प्रतिशत मतदान

कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी और कोढ़ा में कुछ ही देर में तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी.

किशनगंज 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.83%

किशनगंज में पहले घंटे सबसे ज्यादा 4.5 प्रतिशत मतदान

सीमांचल में आने वाले किशनगंज की बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन विधानसभा सीट पर मतदान जारी.

सहरसा 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 4.73%

सहरसा में पहले घंटे हुई 3.4 प्रतिशत वोटिंग

जिले की सोनबरसा(सुरक्षित), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट पर मतदान जारी.

दरभंगा 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 6.09%

बरहद गांव स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान कर्मी की मौत

औराई विधानसभा के बूथ संख्या 190 पर मतदान कर्मी की मौत

दरभंगा में पहले घंटे 3 प्रतिशत मतदान

दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले में मतदान प्रक्रिया जारी.

वैशाली 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 10.28%

वैशाली में सुबह 8 बजे तक कुल 2.9 प्रतिशत मतदान

महुआ, पातेपुर(सुरक्षित) में मतदान प्रक्रिया जारी.

मुजफ्फरपुर 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.25%

मुजफ्फरपुर में सुबह 8 बजे तक कुल 3.1 प्रतिशत मतदान

गायघाट, औराई, बोचहां(सुरक्षित), सकरा(सुरक्षित), कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में मतदान प्रक्रिया जारी

समस्तीपुर 

9 बजे तक कुल वोटिंग- 7.32%

समस्तीपुर में पहले घंटे हुई 2.9 प्रतिशत वोटिंग

कल्याणपुर(सुरक्षित), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा व सरायरंजन में मतदान प्रक्रिया जारी.

09:05 November 07

सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने करें मतदान : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा,बिहार के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वो बढ़ चढ़ कर भय और भ्रष्टाचार मुक्त तथा विकास के पथ पर प्रगतिशील बिहार के निर्माण के लिए मतदान करें. आपका एक एक वोट ही आपके बच्चों के लिए एक सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करवा सकता है. इस लिए मतदान करें और मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

08:49 November 07

राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने डाला वोट

राज्यसभा सांसद अशफाक करीम से बातचीत

कटिहार के बूथ नंबर 51 में राज्यसभा सांसद (RJD) अशफाक करीम बिहार चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, "जिनके पास भी मताधिकार है वो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आएं और वोट डालें ताकि सही उम्मीदवार का चुनाव हो सके.

08:37 November 07

जनता विपक्ष या सत्ता पक्ष को क्यों वोट दे?

पप्पू यादव का बयान

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा लालू, नीतीश सबके शासनकाल को जनता देख चुकी है. बीजेपी जोड़ तोड़ का गेम प्लान कर रही है. वहीं महागठबंधन में युवराज आरजेडी है. जनता विपक्ष या सत्ता पक्ष को क्यों वोट दे? नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति छोड़कर केंद्र की राजनीति करनी चाहिए नहीं तो वे रबर स्टैंप के सीएम बनकर रह जाएंगे.

08:35 November 07

चुनाव को लेकर मतदाताओं की प्रतिक्रियाएं

मतदाताओं की प्रतिक्रिया

पहली बार मतदान करने पहुंची एक युवा मतदाता ने कहा कि जनप्रतिनिधि देश के विकास में योगदान करें, ऐसी अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं, और लोगों को भी मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए.

08:30 November 07

सीतामढ़ी में मतदान

सीतामढ़ी में मतदान की जानकारी देते संवाददाता

सीतामढ़ी जिले की रीगा, बथनाहा(सुरक्षित), परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी में वोटिंग कराई जा रही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की मौजूदगी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग जैसे विकल्पों के इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों के अलावा सभी मतदाताओं को जांच के बाद ही चुनाव प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है.

08:30 November 07

कटिहार में मतदान : बेहतर शिक्षा और सड़क की अपेक्षा

कटिहार में मतदान की स्थिति पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कटिहार में मतदान को लेकर एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में चाक चौबंद इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर चुनाव हो रहा है. मतदान केंद्र पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि मतदान के लिए आने वाले लोगों की समुचित जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि मास्क और दस्ताने जैसे विकल्पों का पर्याप्त इंतजाम किया गया है.

एक महिला मतदाता ने कहा कि जो भी विधायक निर्वाचित हो उससे शिक्षा और सड़कों की बेहतर व्यवस्था की अपेक्षा है.

08:25 November 07

मोतिहारी के मतदान केंद्र पर उमड़े मतदाता

मोतिहारी के मतदान केंद्र पर उमड़े मतदाता

मोतिहारी में मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा गया. एक मतदान केंद्र के बाहर दर्जनों मतदाताओं की कतार देखी गई.

08:16 November 07

आठ बजे तक 3 फीसदी से कुछ अधिक मतदान

मधेपुरा में मतदान की तैयारियां पूरी, मतदाताओं का इंतजार

मधेपुरा के मतदान केंद्र पर वोटिंग की तैयारियां पूरी का जा चुकी हैं. हालांकि, शनिवार की सर्द सुबह मतदाताओं का जमावड़ा देखने को नहीं मिला है.

07:47 November 07

दोबारा सीएम नहीं बनेंगे नीतीश कुमार : चिराग पासवान

चिराग पासवान का बयान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के इस अंतिम चरण में इस बात की पुष्टि हो जाएगी की नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा, जो अगली सरकार बनेगी, वह विकास को बढ़ावा देने वाली सरकार होगी. मैं हर किसी से अपील करना चाहूंगा, बाहर कदम रखें और अपना वोट डालें. यह बिहार के अगले पांच सालों को पिछले 15 सालों की तुलना में बेहतर बनाने का एकमात्र मौका है.

07:41 November 07

बिहार की प्रगति के लिए करें मतदान- जेपी नड्डा

जेपी नड्डा का ट्वीट

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, आज, बिहार में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए बिहार की प्रगति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें.

07:32 November 07

मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें : अमित शाह

अमित शाह का ट्वीट

लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने कि लिए गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आवाहन करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.

07:26 November 07

तेजस्वी यादव ने की वोट करने की अपील

तेजस्वी यादव का ट्वीट

तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है. बदलाव उफान पर है. सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, कायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें. वोट डालिए और बदलाव में योगदान दीजिए. 

07:21 November 07

वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं- पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी का ट्वीट

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं, और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें.

07:09 November 07

किशनगंज में मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

किशनगंज में मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन भी किया जा रहा है.

07:01 November 07

15 जिलों की 78 सीटों पर शुरू हुआ मतदान

अररिया में मतदान

06:00 November 07

बिहार विधानसभा चुनाव मतदान लाइव

मुजफ्फरपुर में मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज 15 जिलों की 78 सीटों मतदान हो रहा है. इस चरण में 2.35 करोड़ मतदाता 1 हजार 204 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. इनमें 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान के समय की बात करें तो चार विधासभा सीटों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान चलेगा. वहीं, अन्य 74 सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान किया जाएगा.

तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 15 जिलों के 2.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए 33,782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें से 4,999 पोलिंग स्टेशनों को संवेदनशील घोषित किया गया है. मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. शनिवार को पश्चिम चंपारण की वाल्मिकीनगर संसदीय सीट पर उपचुनाव भी होंगे.

इन 78 सीटों पर चुनाव
वाल्मीकिनगर, रामनगर (सु.), नरकटियागंज, रूपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोढ़ा (एससी), आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबरसा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, बोचहा (एससी), सकरा (एससी), बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंड, बाजपट्‌टी और हरलाखी है.

इसके अलावा बेनीपट्‌टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, वायसी, कसबा, बनमनखी (एससी), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा, और सरायरंजन सीटें शामिल हैं. 

Last Updated : Nov 7, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details