दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को, 54 सीटों पर होगा 613 उम्मीदवारों का फैसला -

पूर्वांचल की 54 सीटों के लिए मतदान होने के साथ ही 7 मार्च को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. सातवें चरण में वोटिंग से पहले सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने पूर्वांचल में डेरा डाल दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बनारस में रहकर माहौल बनाने की कोशिश की. प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी ने भी आखिरी चरण में प्रचार किया. इस दौरान पूरा समाजवादी कुनबा भी प्रचार में डटा रहा.

Voting for the seventh phase
Voting for the seventh phase

By

Published : Mar 5, 2022, 3:02 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छह फेज में 349 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. 7वें फेज में पूर्वांचल के पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होगी. इन नौ जिलों में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल है.

इस बार पूर्वांचल के सियासी हालात थोड़े बदले हुए हैं. कई नेताओं ने चुनाव से ठीक पहले दल-बदल कर समीकरण उलझा दिए हैं. गठबंधन में भी फेरबदल हुआ है. पिछले चुनाव में बीजेपी साथ लड़ने वाली सुभासपा ने इस बार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है. सपा ने अपना दल (कमेरावादी) से भी गठबंधन किया है. भाजपा ने निषाद पार्टी को गठबंधन का पार्टनर बनाया है.

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण इन 54 सीटों में से बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 36 सीटें जीती थीं, जिनमें बीजेपी को 29, अपना दल (एस) को 4 और सुभासपा को 3 सीटें मिली थी. वहीं, समाजवादी पार्टी ने 11, बसपा ने 6 और निषाद पार्टी ने एक सीट जीती थी.

54 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग

सातवें चरण में रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर सीट पर मतदान होगा.

चरण सीट उम्मीदवार वोट प्रतिशत
पहला 58 623 61.63
दूसरा 55 586 62.82
तीसरा 59 627 61.61
चौथा 59 624 60.7
पांचवां 61 692 57.32
छठा 57 676 55.70

प्रमुख कैंडिडेट, जिनकी किस्मत दांव पर है

सातवें चरण में वैसे तो कुल 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस फेज में वीआईपी नेताओं समाजवादी पार्टी के दारा सिंह चौहान, योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, नीलकंठ तिवारी, गिरीश यादव जौनपुर, रमाशंकर सिंह पटेल, बाहुबली धनंजय सिंह, मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के उम्मीदवार विजय मिश्रा की किस्मत दांव पर लगी है.

पढ़ें : जब कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी, लाउंज के कर्मचारियों से की....

ABOUT THE AUTHOR

...view details