दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: अब तक 80.43 फीसद मतदान - west bengal polls latest news

second phase of west bengal assembly elections
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 202

By

Published : Apr 1, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 8:01 PM IST

19:55 April 01

भारी अंतर से नंदीग्राम में जीत रहीं ममता: यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी भारी अंतर से नंदीग्राम में जीत रही हैं और विपक्षी उम्मीदवार उनके आसपास भी नहीं हैं.

19:52 April 01

चुनाव आयोग ने दिया बयान

नं दीग्राम में मतदान के दौरान हुई घटना पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई. इसे विशेष जनरल ऑब्जर्वर अजय नायक और स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे को भेजा गया है. उन्हें कल शाम 6 बजे तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.

19:20 April 01

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव का दूसरा चरण

भारतीय निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

18:46 April 01

शिवराज का हमला- नंदीग्राम में ममता हार रहीं, इसलिए बौखला रही हैं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपने कोई मुख्यमंत्री देखा है जो अपने ही विधानसभा क्षेत्र में घूम रहा हो, चुनाव केंद्रों पर जाकर बैठ रहा है. नंदीग्राम में ही ममता बनर्जी हार रही हैं इसलिए बौखला रही हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में जनता नारा लगा रही है 2 मई दीदी गई. हिंसा का खेला, कटमनी का खेला अब बंगाल में नहीं चलेगा. TMC का मतलब ही है टेरर, मर्डर और करप्शन. ये खेल अब जनता नहीं चलने देगी.

18:18 April 01

चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई: शुभेंदु अधिकारी

नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा कि उन्होंने 2 घंटे तक वोटिंग रोक रखी थी. यहां ममता बनर्जी ने 10% वोटर को भगाया है. यहां शातिपूर्ण चुनाव चल रहा है. चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है. इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है.

18:14 April 01

नंदीग्राम में 90 फीसद वोट टीएमसी को मिलेंगे: ममता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हमला बोलते हुए कहा कि आप (चुनाव आयोग) जो भी कोशिश कर लें, बीजेपी नहीं जीतेगी. नंदीग्राम में 90% वोट टीएमसी को मिलेंगे.

17:28 April 01

शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 202

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी मतदान हुआ है. 

16:13 April 01

शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर बोला हमला

बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मतदाताओं का अपमान कर रही हैं. नंदीग्राम के लोगों का अपमान करना उनकी आदत बन गई है. एक घटना में उन्हें चोटें आईं, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए. राज्यपाल एक संवैधानिक पद है, वह उनसे बात कर सकती हैं, इसमें कोई समस्या नहीं. शुभेंदु ने कहा कि राज्य में चुनाव आयोग चुनाव कराता है, राज्यपाल या राष्ट्रपति नहीं. 

16:03 April 01

रैली को लेकर पीएम मोदी को लिया आडे़ हाथ

नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की जयनगर में हुई रैली पर निशाना साधा है. उन्होंने इस बारे में प्रेस को संबोधित किया. 

15:54 April 01

अनावश्यक बवाल मचाया जा रहा है : बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष

देबरा से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने कहा कि कुछ लोगों को मतदान करने की अनुमति नहीं थी. पहले उन्हें पीटा गया और बाद में छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वोट देने की अनुमति नहीं थी, उन्होंने मेरे रास्ते को अवरुद्ध किया और अपनी बात बताई. इसलिए मैंने इलेक्शन एजेंट को यहां बुलाया. यहां अनावश्यक बवाल मचाया जा रहा है जिससे मैं फंस जाऊं. 

15:44 April 01

दोपहर 3 बजे तक 71.07 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 202

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक करीब 71.07 फीसद वोटिंग हुई है. 

15:00 April 01

ममता के आते ही लगे नारे

नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर ममता बनर्जी के आते ही हंगामा शुरू हो गया. इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं. वे बिहार और यूपी से आए हैं, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा रोका जा रहा है.'

14:43 April 01

ममता ने राज्यपाल से की बात

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल से कहा कि बाहरी लोग यहां के स्थानीय लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं. इस मामले को देखिए.

13:29 April 01

नंदीग्राम पहुंचीं ममता बनर्जी

नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी

नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहुंचीं. 

13:22 April 01

महुआ मोइत्रा का दावा, नहीं चल रही ईवीएम

महुआ मोइत्रा का ट्वीट

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि आज सुबह से 150 से ज्यादा ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं. 

13:12 April 01

मीडिया कर्मियों के वाहन पर हमला

मीडिया कर्मियों के वाहन पर हमला

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों के वाहन पर हमला. भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ''ये पाकिस्तानियों का काम है, 'जय बंगला' बांग्लादेश का नारा है.उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं, जो ऐसा कर रहे हैं.''

12:23 April 01

नंदीग्राम से पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 202

पुलिस ने चुनाव के दिन नंदीग्राम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह कथित रूप से चुनाव आयोग के अधिकारी के रूप में काम कर रहा था. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वह मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश कर रहा था.

11:41 April 01

सुबह 11 बजे तक 37.42 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 202

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक करीब 37.42 फीसद वोटिंग हुई है. 

11:29 April 01

शुभेंदु अधिकारी ने हिंसा पर दिया बयान

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि संसाबाद के कंचन नगर इलाके में आज एक भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के महेशनगर में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत के पीछे एक अमीरुल का हाथ है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. स्थिति शांतिपूर्ण है.

11:11 April 01

ड्रोन से हो रही मतदान केंद्रों की निगरानी

ड्रोन से हो रही निगरानी

सागर और गोसाबा सीटों पर मतदान केंद्रों पर संयुक्त ड्रोन से हो रही निगरानी.

10:53 April 01

बीजेपी उम्मीदवार की कार पर पथराव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

वेस्ट मिदनापुर में बीजेपी के तन्मय घोष ने आरोप लगाया है कि उनकी कार पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. इतना ही नहीं बीजेपी की महिला एजेंट को भी मारा गया है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि जब वो पुलिस स्टेशन गए तो उनकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई.

10:11 April 01

सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने टीएमसी पर लगाया आरोप

सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने आज घटल में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा रोका जा रहा है क्योंकि वे अपना वोट डालने के लिए गए थे. बाद में सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और सड़क की नाकाबंदी हटाई.

10:07 April 01

बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह हिरासत में लिए गए

पश्चिम बंगाल के डेबरा के एक मतदान केंद्र के पास हंगामा हुआ है. मौके पर सुरक्षाबल मौजूद हैं. मौके पर मौजूद एक मतदाता ने बताया कि बाहर से जो पार्टी आई है वो लोग अपने गुंडे को लेकर आए हैं. वो लोग यहां आकर झगड़ा कर रहे हैं. हम लोग तो यहां के वोटर है हम लोग यहां अशांति क्यों करेंगे. वहीं, पुलिस ने डेबरा के बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया है.

10:02 April 01

ममता से बोले शुभेंदु- गुंडागर्दी में लिप्त मत होना, संयम बरतना

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी से कहा कि आप गुंडागर्दी में लिप्त मत होना, संयम बरतना.

10:00 April 01

केशपुर में बूथ संख्या 173 पर हुई मारपीट

केशपुर में बूथ संख्या 173 पर भाजपा के पोलिंग एजेंट ने कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई की. पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई.

09:39 April 01

सुबह 9 बजे तक 15.72 फीसद वोटिंग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 15.72 फीसद वोटिंग हुई है. 

09:01 April 01

बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए निकले: भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता हिरोन चटर्जी

खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेता हिरोन चटर्जी ने वोट डालने से पहले कहा कि यहां के लोग विकास चाहते हैं. हमें यहां एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक महिला कॉलेज की जरूरत है. आज बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए निकले हैं.

08:45 April 01

अमित शाह ने भी की लोगों से अपील

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू होते ही मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. शाह ने लिखा कि आपका एक वोट निर्णायक परिवर्तन ला सकता है, इसलिए, सुरक्षित और समृद्ध बंगाल के लिए मतदान करें.

08:40 April 01

मतदाताओं को धमकाया जा रहा: भाजपा उम्मीदवार भारती घोष

देबरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने कहा कि नोआपारा के बूथ नं 22 पर मेरा पोलिंग एजेंट 150 टीएमसी गुंडों से घिरा हुआ है. उसे मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि बरुणिया में मतदाताओं को धमकाया भी जा रहा है और टीएमसी का सिंबल भी दिखाया जा रहा है.

08:36 April 01

आईटीबीपी जवान कर रहे मदद

पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के दौरान पूर्व मिदनापुर जिले में आईटीबीपी के जवान मतदान केंद्रों पर तैनात हैं और वरिष्ठ नागरिकों की मदद कर रहे हैं.

08:05 April 01

शुभेंदु अधिकारी ने की वोट डालने की अपील

शुभेंदु अधिकारी ने डाला वोट

नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं लोगों से बड़ी संख्या में अपना वोट डालने की अपील करता हूं क्योंकि पूरा देश नंदीग्राम की ओर देख रहा है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि विकास या तुष्टिकरण की राजनीति यहां जीतेगी.

07:56 April 01

विकास के नाम पर डालेंगे वोट: शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने डाला वोट

नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी वोट डालने के लिए हुए रवाना. वोट डालने से पहले शुभेंदु ने कहा कि वोटिंग चल रही है और स्थिति नियंत्रण में है. लोग विकास की उम्मीद कर रहे हैं.

07:53 April 01

केशपुर: टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

दूसरे चरण के चुनाव से पहले केशपुर ब्लॉक में टीएमसी कार्यकर्ता उत्तम डोलुई की हत्या हो गई है. उन्हें कल रात मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. आज सुबह अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इस हत्या के पीछे पुलिस ने सात को गिरफ्तार किया है.

07:47 April 01

बांकुरा में वोटरों की लगी लंबी कतार

बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे. 

07:46 April 01

पश्चिम मिदनापुर ज़िले के डेबरा में मतदाताओं की उमड़ी भीड़

​पश्चिम मिदनापुर ज़िले के डेबरा में मतदाताओं की उमड़ी भीड़

07:08 April 01

पीएम मोदी ने की अपील

असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

07:03 April 01

दूसरे चरण का मतदान शुरू

दूसरे चरण का मतदान शुरू.

06:13 April 01

LIVE: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अपडेट

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 30 सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, लेकिन इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं. जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक करीब 71.07 फीसद वोटिंग हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है. जिस दौरान महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य पुलिस के कर्मियों को भी तैनात किया गया है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 199 कंपनियां पूर्व मेदिनीपुर में, 210 कंपनियां पश्चिम मेदिनीपुर में, 170 कंपनियां दक्षिण 24 परगना में और 72 कंपनियां बांकुड़ा में तैनात रहेंगी.

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा इस चरण की सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि माकपा ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं. वहीं संजुक्त (संयुक्त) मोर्चा में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटों पर और आईएसएफ ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.

यह मतदान सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के बीच होगा. पश्चिम मेदिनीपुर की नौ सीटों, बांकुड़ा की आठ, दक्षिण 24 परगना की चार और पूर्व मेदिनीपुर की नौ सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. पूर्व मेदिनीपुर शुभेंदु अधिकारी का गृह जिला है और इसी जिले में नंदीग्राम सीट आती है जहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी से है.

नंदीग्राम ने 2007 में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के जरिए शक्तिशाली वाम सरकार की जड़ें हिला दी थीं. नंदीग्राम सीट पर अधिकारी की लड़ाई उनकी राजनीतिक प्रासंगिकता के लिए महत्वपूर्ण है. अधिकारी की इस सीट से जीत उन्हें बंगाल के बड़े नेताओं की जमात में शामिल करा देगी और भाजपा को बहुमत मिलने की सूरत में वह मुख्यमंत्री पद के अन्य दावेदारों से आगे निकल सकते हैं. बनर्जी के लिए इस सीट से जीतना सरकार की अगुवाई करने और पार्टी को एकजुट रखने के लिए महत्वपूर्ण है.

दूसरी ओर, वाम-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने नंदीग्राम सीट से माकपा की मीनाक्षी मुखर्जी को टिकट दिया है. इस सीट पर अपनी पार्टी की खोई जमीन को वापस हासिल करना उनके लिए चुनौती है. बनर्जी पिछले चार दिनों से नंदीग्राम में डेरा डाली हुई हैं. भाजपा ने अधिकारी के पक्ष में प्रचार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती समेत 'बड़े चेहरों' को उतारा है. अधिकारी ने 2016 में इस सीट से जीत हासिल की थी.

इन 30 सीटों में से 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने 23 सीटों पर जीत प्राप्त की थी जबकि पांच पर वाम मोर्चा के उम्मीदवार जीते थे और एक-एक सीट कांग्रेस एवं भाजपा के खाते में गई थी. राज्य में 2019 के चुनाव में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं जब भाजपा ने आदिवासी बहुल जंगल महल क्षेत्र और मेदिनीपुर पट्टी पर व्यापक उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी पांचों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि तृणमूल दक्षिण 24 परगना जिले में अपना प्रभुत्व कायम रखने में कामयाब रही थी जहां अल्पसंख्यकों की अच्छी-खासी आबादी है.

तृणमूल ने सबांग सीट से राज्यसभा सदस्य मानस भुइयां को उतारा है. वह तृणमूल से भाजपा में गए अमूल्य मैती के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बांकुड़ा सीट से तृणमूल ने बंगाली फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी को टिकट दिया है. वह भाजपा के नीलाद्री शेखर डाना और संजुक्त मोर्चा की राधा रानी बनर्जी के खिलाफ मैदान में हैं. डेब्रा सीट से दो पूर्व आईपीएस अधिकारी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. भाजपा की भारती घोष तृणमूल के हुमांयू कबीर को चुनौती दो रही हैं. दोनों ने सक्रिय राजनीति में आने के लिए पुलिस विभाग के वरिष्ठ पदों से इस्तीफा दिया है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details