दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार उपचुनाव: गोपालगंज और मोकामा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न, कुल 52.38% मतदान - बिहार उपचुनाव

बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (By Elections in Bihar) के लिए आज वोट डाले गए. मोकामा में जहां दो बाहुबलियों की पत्नियों के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं गोपालगंज में आरजेडी और बीजेपी के बीच लड़ाई है. हालांकि लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी भी दोनों गठबंधनों को चुनौती देती नजर आ रही हैं.

By Elections in Bihar
By Elections in Bihar

By

Published : Nov 3, 2022, 6:36 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 6:25 PM IST

पटना:बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनावके लिए मतदान (Voting for Mokama and Gopalganj by Elections) हुआ. 6 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे. दोनों सीटों पर तैयारी की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 619 मतदान केंद्र हैं. जिसमें गोपालगंज में 330 मतदान केंद्र और मोकामा में 289 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्र सीआरपीएफ से लैस दिखा. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई थी. दोपहर 5 बजे तक 50.24 फीसदी मतदान हो चुका है. गोपालगंज में 48.35% और मोकामा में 52.47% वोटिंग हुई.

ये भी पढ़ें: मोकामा-गोपालगंज में अगर RJD की हुई जीत तो 'खेला' हो जाएगा, जानिये कैसे

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में क्या हुआ:

  • शाम 6 बजे तक 52.38 फीसदी मतदान हुआ.
  • गोपालगंज में 51.48 और मोकामा में 53.45% वोटिंग हुई
  • दोपहर 5 बजे तक 50.24 फीसदी मतदान हुआ है.
  • गोपालगंज में 48.35 और मोकामा में 52.47% वोटिंग हुई है.
  • दोपहर 3 बजे तक 42.55 फीसदी मतदान हुआ है.
  • गोपालगंज में 42.65 और मोकामा में 42.44% वोटिंग हुई है.
  • आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने अपनी जीत का दावा किया.
  • ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई पड़ रहा है.
  • दोपहर 1 बजे तक 31.90 फीसदी मतदान, गोपालगंज में 29.90 और मोकामा में 34.26 वोटिंग
  • 11 बजे तक 24.17 फीसदी मतदान, गोपालगंज में 21.76% और मोकामा में 27.03% वोटिंग
  • गोपालगंज में अफवाह फैलाने वाले 6 लोग गिरफ्तार. दो लोगों ने सोशल मीडिया पर डाला था भ्रामक पोस्ट.
  • एसपी ने नहीं की हिरासत में लिए जाने की पुष्टि, 12 लोगों को विभिन्न मामले में हिरासत में लिया गया.
  • टेक्निकल सेल की टीम सोशल मीडिया पर रख रही है पैनी नजर
  • सोशल मीडिया पर चलाई गई थी आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के नामांकन रद्द करने की अफवाह
  • गोपालगंज कुल पोल हुए मतों की संख्या -72127
  • गोपालगंज के ख्वाजेपुर में सुनसान जगह पर तीन संदिग्ध लोगों को कार समेत हिरासत में लिया गया.
  • सुबह 9 बजे तक मोकामा में 11.57 और गोपालगंज में 9.37 फीसदी वोटिंग
  • गोपालगंज और मोकामा में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें
  • गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. मतदान कर्मियों को अहम निर्देश दिए.
  • जिलाधिकारी ने कहा- 2 घंटे पर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. वोटिंग रफ्तार थोड़ी सुस्त जरूर है, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.
  • मोकामा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी
  • वैशाखी के सहारे दिव्यांग भी मतदान केंद्र पहुंचे. वृद्ध मतदाताओं में भी जोश
  • गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
  • गोपालगंज में 3 लाख 31 हजार 4 सौ 69 मतदाता करेंगे मतदान
  • गोपालगंज में कुल 331 मतदान केंद्र पर डाले जा रहे वोट.
  • मोकामा में 6 प्रत्याशी मैदान में. जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार
  • सभी बूथों से पहले मॉक पोलिंग, मशीन की टेस्टिंग के बाद पोलिंग शुरू.
  • मोकामा में वोटिंग से पहले मतदानकर्मी की मौत, मचा हड़कंप
  • सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे.
  • मोकामा और गोपालगंज विधानसभा के लिए उपचुनाव.

फ्री एंड फेयर इलेक्शन: मोकामा सीट पर 2 बाहुबलियों की पत्नी के मैदान में होने पर सुरक्षा की स्थिति के बारे में बताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वह पटना जिला के डीएम और एसपी से लगातार संपर्क में हैं. मोकामा सेंसिटिव क्षेत्र है प्रशासन की नजर बनी हुई है अभी तक सभी स्थिति सामान्य नजर आ रही हैं. कोई चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों के बीच हीट जनरेट होना स्वाभाविक है, लेकिन मतदान केंद्र और उसके आसपास कोई ऐसी गतिविधि नहीं हो सकती इसका पूरा ख्याल रखा गया है. अगर कोई मतदान केंद्र के पास हंगामा करते अवांछित कार्य करते पकड़ा जाता है तो उस पर धारा 144 के नियमों के तहत कार्रवाई (free and fair election in bihar ) की जाएगी.

मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. उधर, बसपा ने बड़ा दांव खेलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मामी और साधु यादव की पत्नी इंदिरा देवी को प्रत्याशी बनाया है.

गोपालगंज विधानसभाःइस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.

मोकामा विधानसभाः यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन है. सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है.


क्यों हो रहा है उपचुनावः बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पहला चुनाव होगा जिसे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के इस साल अगस्त में भाजपा से संबंध तोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिलाने के बाद लड़ा जाएगा. अनंत कुमार सिंह को उनके घर से हथियार एवं विस्फोटक बरामद होने के मामले में इस साल की शुरुआत में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य ठहराया गया था. जिसके बाद यहां चुनाव कराया जा रहा है. वहीं गोपालगंज के विधायक की मौत के बाद उपचुनाव हो रहा है.

"मोकामा सेंसिटिव क्षेत्र है प्रशासन की नजर बनी हुई है अभी तक सभी स्थिति सामान्य नजर आ रही हैं. कोई चिंता की बात नहीं है. चुनाव में प्रत्याशियों के बीच हीट जनरेट होना स्वाभाविक है, लेकिन मतदान केंद्र और उसके आसपास कोई ऐसी गतिविधि नहीं हो सकती इसका पूरा ख्याल रखा गया है"- एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

इसे भी पढ़ेंः बिहार उपचुनाव : मोकामा में 2 बाहुबलियों की पत्नियों में कड़ी टक्कर, दोनों ने किया शक्ति प्रदर्शन

Last Updated : Nov 3, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details