पुणे: महाराष्ट्र के पुणे स्थित कस्बा पेठ और पिंपरी-चिंचवड विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हुआ. लगभग सभी मतदाता केंद्रों पर चुनाव सुचारू रूप से शुरू मतदान शाम को समाप्त हो गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए थे. किसी मतदान केंद्र से अब तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है.
कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखी गई. कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 75 हजार 428 मतदाता हैं, वे 270 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा 1200 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है.
उपचुनाव के लिए प्रचार की अवधि शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो गई. कस्बे से 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव के लिए 270 मतदान केंद्रों पर दो लाख 75 हजार 428 मतदाता मतदान करने जा रहे हैं. मतदाता आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं.
हाईवोल्टेज राजनीति की गवाह रही कस्बा पेठ सीट भाजपा विधायक मुक्ता तिलक के कैंसर से निधन से खाली हुई है. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी. इस उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. बीजेपी की ओर से हेमंत रास और महाविकास अघाड़ी से कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Kasba and Chinchwad vote in Pune : महाराष्ट्र में कस्बापेठ, चिंचवड सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज
पिंपरी-चिंचवाड़ सीट पर बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है. महाविकास अघाड़ी से बागी प्रत्याशी राहुल कलाटे चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र में उप निवेश के लिए पीछे नहीं हटे. लिहाजा अब चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा प्रत्याशी अश्विनी जगताप, महाविकास अघाड़ी प्रत्याशी नाना काटे व निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कलाटे चुनावी मैदान में हैं.