दाहोद के धोडीया में बूथ कैप्चरिंग का मामला भी सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने मतदान केंद्र में घुसकर ईवीएम तोड़ दी.
गुजरात चुनाव : 6:30 बजे तक नगर पालिकाओं में 53.70 प्रतिशत, पंचायतों में 60.44 प्रतिशत मतदान - गुजरात नगर पालिका मतदान
20:42 February 28
दाहोद में मतदान केंद्र में घुसकर ईवीएम तोड़ी
17:53 February 28
6:30 बजे तक नगर पालिका 53.7 प्रतिशत, जिला पंचायत 60.44 प्रतिशत, तालुका पंचायत 61.83 प्रतिशत मतदान
नवसारी नगरपालिका के वार्ड नंबर 4 में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई. पुलिस ने मामला शांत कराया.
17:16 February 28
जामनगर में 112 वर्षीय सविराबेन करमशीभाई वैष्णव ने पिपरेटोड़ा गांव में मतदान करके लोकतंत्र की नींव मजबूत की.
17:02 February 28
शाम साढ़े चार बजे तक नगर पालिकाओं में 43.71 प्रतिशत और पंचायतों में 50.53 प्रतिशत औसत मतदान
15:32 February 28
पालनपुर नगरपालिका में दोपहर 3 बजे तक 41.44 फीसदी मतदान हुआ
15:19 February 28
केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने किया मतदान
भावनगर जिले के मूल निवासी केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मांडविया ने अपना वोट डाला.
14:58 February 28
2:15 बजे तक नगर पालिकाओं में 31.4 प्रतिशत और पंचायतों में औसतन 24.5 प्रतिशत मतदान हुआ
14:26 February 28
100 वर्षीय महिला ने भी किया मतदान
14:25 February 28
सांसदों ने भी डाले वोट, शाम छह बज तक होगा मतदान
केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने अमरेली के एक मतदान केन्द्र में अपना वोट डाला वहीं भाजपा के राज्यसभा सदस्य जुगलजी ठाकोर ने मेहसाणा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.
11:29 February 28
कच्छ में संतों ने किया मतदान, शुरुआती तीन घंटे में 6 फीसद मतदान
निकाय चुनाव में स्वामीनारायण मंदिर के संतों ने भी वोट डाला. भुज के अल्फ्रेड हाई स्कूल में वोट डाले गए. इस दौरान बड़ी संख्या में भुज मंदिर के संतों ने वोट डाले.
11:25 February 28
मतदान करने पहुंचा दूल्हा
निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच उत्साह देखा जा रहा है. इसी का प्रमणा छोटा उदयपुर में दिखा जब एक दूल्हा मतदान करने पहुंचा.
11:25 February 28
लोकतंत्र के सजग प्रहरी, मतदान करने पहुंचे दिव्यांग
11:24 February 28
राजकोट जिले के राजसमढियाला गांव में 109 वर्ष के कुंवरबेन लिंबासिया ने मतदान किया
राजकोट जिले के राजसमढियाला गांव में 109 वर्ष के कुंवरबेन लिंबासिया ने मतदान किया.
11:20 February 28
नवविवाहितों में मतदान का उत्साह
08:46 February 28
लोकतंत्र के प्रति जवाबदेही और कर्तव्य, शादी से पहले मतदान
गुजरात के पाटन तालुका के बालीसणा गांव में संजय प्रधान ठाकोर ने शादी से पहले मतदान किया. संजय शादी के ड्रेस में पगड़ी पहने ही मतदान केंद्र पहुंचे
08:15 February 28
मतदान केंद्र पर सुरक्षा और पहचान पत्र की जांच के बाद मिल रहा प्रवेश
08:08 February 28
सात बजे शुरू हुई वोटिंग, पहले एक घंटे में महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह
गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए 8473 सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ. पहले एक घंटे में बूथों पर अपेक्षाकृत कम मतदाता दिखे. हालांकि, महिला मतदाताओं के बीच उत्साह देखा गया.
06:49 February 28
गुजरात मतदान लाइव
अहमदाबाद : गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों में मतदान कराया जा रहा है. मतगणना दो मार्च को होगी.
6:30 बजे तक नगर पालिका 53.7 प्रतिशत, जिला पंचायत 60.44 प्रतिशत, तालुका पंचायत 61.83 प्रतिशत मतदान मतदान हुआ. इससे पहले शाम 5:30 बजे तक नगर पालिकाओं में 50.31 प्रतिशत और पंचायतों में 54.40 प्रतिशत मतदान हुआ. साढ़े चार बजे तक नगर पालिकाओं में 43.71 प्रतिशत और पंचायतों में 50.53 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था. जबकि दोपहर 3:30 बजे तक नगर पालिकाओं में 39.95 प्रतिशत और पंचायतों में 41.65 प्रतिशत मतदान हुआ था.
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8473 सीटों के लिए मतदान कराया जा रहा है. इनमें नगरपालिकाओं में 2720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4773 सीटें शामिल हैं. इन चुनावों के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें:भाजपा का जलवा, कांग्रेस का नहीं हुआ 'हार्दिक' स्वागत, आप की एंट्री
बता दें कि इससे पहले बीते 23 फरवरी को गुजरात नगर निगम चुनाव की मतगणना में भाजपा को प्रचंड जीत मिली थी. भाजपा ने हर नगर निगम में बहुमत हासिल किया है. कांग्रेस को आशातीत सफलता हासिल नहीं हुई. सबसे अधिक चौंकाने वाले परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए रहे हैं. उसने पहली बार स्थानीय निकायों के चुनाव में भागीदारी की थी. सूरत में उसे अच्छी सफलता मिली. छह नगर निगमों के चुनावों में कुल 576 सीटों के लिए मतगणना खत्म हो चुकी है. भाजपा को 483, कांग्रेस को 55 और आप को 27 सीटें मिलीं. 11 सीटें निर्दलीय को मिलीं.