दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामुकाबला : चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट पर मतदान, जानिए राजनीतिक समीकरण - राजस्थान राज्यसभा चुनाव 2022 न्यूज़

Rajya Sabha Election 2022 : चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट पर मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में महादिक और पवार के बीच महामुकाबला है. महाराष्ट्र में छह, हरियाणा में दो, कर्नाटक-राजस्थान में चार-चार सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है.

Rajya Sabha Election 2022
16 राज्यसभा सीट पर आज मतदान

By

Published : Jun 10, 2022, 7:04 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 11:26 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई/बेंगलुरु/चंडीगढ़ : प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा एक-दूसरे पर 'खरीद-फरोख्त' के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट पर मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं और सम्पूर्ण मतदान की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. इन चुनावों में जिन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला किया जाएगा, उनमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक तथा शिवसेना नेता संजय राउत प्रमुख हैं. इन सभी नेताओं के बिना किसी परेशानी के जीतने की उम्मीद है. हाल ही में 57 राज्यसभा सीट के लिए द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा की गई थी और उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को पिछले शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था.

हालांकि, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीट के लिए आज चुनाव हो रहा है, क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या चुनाव वाली सीट से अधिक है. कट्टर प्रतिद्वंद्वी भाजपा और कांग्रेस ने खरीद फरोख्त की आशंकाओं के मद्देनजर अपने विधायकों को होटल और रिसॉर्ट में रखा था, ताकि उन्हें प्रतिद्वंद्वी दल अपने पाले में न ले आयें.

महाराष्ट्र में छह सीटों पर मतदान :महाराष्ट्र में छह सीट के लिए मतदान हो रहा है. दो दशक से अधिक समय के बाद महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव हो रहा है. छह सीट के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ एमवीए के सहयोगियों - शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस ने अपने विधायकों को मुंबई के विभिन्न होटलों और रिसॉर्ट में रखा था. राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए मुंबई में एक दिन पहले अपने-अपने दलों के नेताओं के साथ बातचीत की थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे, धनंजय महादिक (भाजपा), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), संजय राउत और संजय पवार (शिवसेना) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) छह सीट के लिए चुनाव मैदान में हैं. छठी सीट पर मुकाबला महादिक और शिवसेना के पवार के बीच है.

AIMIM ने एमवीए के समर्थन की घोषणा की :शिवसेना के 55 विधायक, राकांपा के 53, कांग्रेस के 44, भाजपा के 106, बहुजन विकास आघाड़ी (बीवीए) के तीन, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो, मनसे, माकपा, पीडब्ल्यूपी, स्वाभिमानी पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी के एक-एक, और 13 निर्दलीय विधायक हैं. एमवीए के सहयोगी और भाजपा दोनों ही छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों के 25 अतिरिक्त वोटों पर भरोसा कर रहे हैं, ताकि उनके उम्मीदवार छठी सीट के लिए जीत हासिल कर सकें. AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है. AIMIM महाराष्ट्र के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है.

हरियाणा में दो सीट पर मतदान :हरियाणा में दो सीट के लिए मतदान हो रहा है. सत्तारूढ़ भाजपा और उसके कुछ सहयोगी जजपा के विधायकों को चंडीगढ़ के पास एक रिसॉर्ट में रखा गया था. खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच कांग्रेस विधायक भी छत्तीसगढ़ के एक रिसॉर्ट में ठहरे थे. प्रतिद्वंद्वी दलों द्वारा खरीद-फरोख्त के बढ़ते खतरे के बारे में पूछे जाने पर, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था, 'हमने सभी चार स्थानों (राज्यों) में विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.'

हालांकि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 40 विधायकों वाली भाजपा के पास सीधी जीत के लिए आवश्यक 31 प्रथम वरीयता के वोटों से नौ अधिक हैं, लेकिन मीडिया क्षेत्र से जुड़े कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने के साथ ही दूसरी सीट के लिए चुनाव दिलचस्प हो गया है. उन्हें भाजपा-जजपा गठबंधन, अधिकांश निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का समर्थन प्राप्त है. भाजपा ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

जानिए हरियाणा का गणित :राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 31 सदस्य हैं, जो उसके उम्मीदवार को एक सीट जीतने में मदद करने के लिए पर्याप्त है. क्रॉस वोटिंग की स्थिति में इसकी संभावनाएं खतरे में पड़ सकती हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई कथित तौर पर पार्टी से नाराज हैं, क्योंकि उन्हें अप्रैल में नवगठित राज्य कांग्रेस इकाई में कोई पद नहीं मिला था. नब्बे-सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में, भाजपा के पास 40 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 31 हैं. भाजपा की सहयोगी जेजेपी के पास 10 विधायक हैं, जबकि इंडियन नेशनल लोक दल और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक विधायक हैं. सात निर्दलीय हैं.

कर्नाटक में भी मुकाबला दिलचस्प :कर्नाटक में मुख्य विपक्षी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जद (एस) चौथी सीट पर चुनावी जंग लड़ रही है, लेकिन यदि उनमें से एक ने दूसरे का समर्थन किया तो एक की जीत सुनिश्चित हो सकती है. चार सीट के लिए कुल मिलाकर छह उम्मीदवार मैदान में हैं, जिससे चौथी के लिए कड़ी टक्कर नजर आ रही है. संख्या नहीं होने के बावजूद, भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिससे चुनाव के लिए मजबूर होना पड़ा है.

एक उम्मीदवार को एक आसान जीत के लिए 45 प्रथम वरीयता वोटों की आवश्यकता होती है, और विधान सभा में अपनी ताकत के आधार पर, भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. चुनाव मैदान में छह उम्मीदवारों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-नेता जग्गेश और भाजपा के निवर्तमान एमएलसी लहर सिंह सिरोया, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और कांग्रेस के राज्य महासचिव मंसूर अली खान और जद (एस) के पूर्व सांसद डी कुपेंद्र रेड्डी हैं. दो राज्यसभा उम्मीदवारों (सीतारमण और जग्गेश) को अपने दम पर निर्वाचित कराने के बाद, भाजपा के पास अतिरिक्त 32 वोट बचे रहेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को विजयी बनाने के बाद कांग्रेस के पास 24 अतिरिक्त वोट बचेंगे. जद (एस) के पास केवल 32 विधायक हैं, जो एक सीट जीतने के लिए पर्याप्त नहीं है.

चुनाव से एक दिन पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने जद (एस) के विधायकों को एक खुला पत्र लिखा थी, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार मंसूर अली खान के पक्ष में 'अंतररात्मा की आवाज पर मतदान' करने का अनुरोध किया. जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने उनकी पार्टी के विधायकों को पत्र लिखने के लिए सिद्धरमैया पर निशाना साधा.

कुमारस्वामी ने कहा, 'अगर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले हमारी पार्टी के नेताओं के साथ इस पर चर्चा की होती तो ऐसी जटिलताएं पैदा नहीं होतीं.. उन्होंने अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के समर्थन के बारे में लिखा है, तो कांग्रेस ने जयराम रमेश के बजाय मंसूर अली खान को अपना पहला उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया.' कुमारस्वामी द्वारा अपनी पार्टी के उम्मीदवार डी कुपेंद्र रेड्डी को समर्थन देने का कांग्रेस से आग्रह करने के बाद सिद्धरमैया ने यह अपील की है, ताकि 'धर्मनिरपेक्ष ताकतों' को मजबूत किया जा सके.

राजस्थान में चार सीटों पर मतदान :राजस्थान में कांग्रेस के विधायक और पार्टी का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायकों को खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच एक रिसॉर्ट में ठहराया गया था. राजस्थान में राज्यसभा की चार सीट के लिए मतदान हो रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस तीन सीट जीतेगी. उन्होंने कहा, 'हमारा परिवार एकजुट है और हम तीनों सीट जीतने जा रहे हैं.' कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को चुना है, जो पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुखर आलोचक थे. कांग्रेस और भाजपा आराम से क्रमश: दो और एक सीट जीतेगी.

राजस्थान का गणित :मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच चंद्रा ने मंगलवार को यह दावा करते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी थी कि आठ विधायक उनके पक्ष में क्रॉस वोट करेंगे और उनकी जीत होगी. दो सौ-सदस्यीय राज्य विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के 108 विधायक हैं और तीन सीट जीतने के लिए 123 मतों की जरूरत है. दो विधायकों वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने इसे समर्थन दिया है. कांग्रेस 13 निर्दलीय और राष्ट्रीय लोक दल के एक विधायक के समर्थन का भी दावा कर रही है, जो वर्तमान में राज्य मंत्री हैं. वहीं, भाजपा के पास 71 विधायक हैं. अपने पार्टी प्रत्याशी की जीत के बाद भाजपा के पास 30 अतिरिक्त वोट बचे रहेंगे, जो सुभाष चंद्रा के साथ जाएगा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन विधायकों ने भी चंद्रा को समर्थन दिया है. चंद्रा को जीत के लिए आठ और विधायकों की जरूरत है.

पढ़ें- राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए 41 कैंडिडेट, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में वोटिंग 10 को

Last Updated : Jun 10, 2022, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details