नई दिल्ली:पहले बात उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की (up assembly election third phase voting) मतदान की. यहां दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. तीसरे फेज में ब्रज, बुंदेलखंड और अवध के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. यूपी चुनाव के तीसरे चरण में हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर इलाके के 2.15 करोड़ वोटर 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
20 फरवरी यानी रविवार को पश्चिमी यूपी के 5 जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस की 19 विधानसभा सीटें पर वोटिंग होगी. बुंदेलखंड इलाके में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिले में 13 विधानसभा सीटें हैं. इसके अलावा अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
2017 से पहले तक इनमें अधिकतर इलाके समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गढ़ रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस इलाके में 49 सीटें जीती थीं जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीटें मिली थीं. इस क्षेत्र में कम से कम 30 सीटें ऐसी हैं, जहां यादव बिरादरी का दबदबा है.
इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
रविवार के मतदान में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें कन्नौज में आईपीएस अधिकारी बने बीजेपी उम्मीदवार असीम अरुण, फर्रुखाबाद से कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, करहल से अखिलेश और एसपीएस बघेल के अलावा कानपुर के महाराजपुर से यूपी के मंत्री सतीश महाना भी शामिल हैं . इसके अलावा बीएसपी से बीजेपी में आए रामवीर उपाध्याय, मुलायम सिंह यादव के समाधि हरिओम यादव, अजय कपूर और इरफान सोलंकी के भाग्य का फैसला भी जनता कल करेगी.
पंजाब चुनाव
117 सीटों वाले पंजाब में सरकार कौन बनाएगा ? पुरानी परंपरा के तहत सरकार बदल जाएगी या कांग्रेस का जादू चलेगा. आम आदमी पार्टी सत्ता के करीब पहुंचेगी या त्रिशंकु विधानसभा से सत्ता के नए सियासी समीकरण बनेंगे. पंजाब में ये सारे चुनावी समीकरण रविवार यानी 20 फरवरी को मतदान के बाद तय होगा. यहां पर विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं. पंजाब के मालवा इलाके में 69, दोआबा में 23 और माझा की 25 सीट के लिए एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे.