कांकेर/रायपुर: Voting ends in Bhanupratappur by election 2022 भानुप्रतापपुर उपचुनाव का दंगल अब नतीजों की और बढ़ चुका है. मतदाता ने अपना फैसला दे दिया है. भानुप्रतापपुर की जनता ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. अब आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे. तब पता चलेगा कि भानुप्रतापपुर के दंगल में किसका मंगल हुआ है. सोमवार की हुई वोटिंग की बात करें को इस बार भानुप्रतापपुर में 71 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है. Bumper voting in Bhanupratappur
भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 भानुप्रतापपुर में हुई 71.74 फीसदी वोटिंग: भानुप्रतापपुर में कुल वोटिंग 71.74 फीसदी हुई है. इस बार मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने बंपर मतदान किया है. वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेते हुए कुल 70, 701 महिलाओं ने वोटिंग की है. जबकि 69,782 पुरुषों ने मतदान किया. 256 पोलिंग बूथ में करीब 1 लाख 95 हजार 822 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.Bumper voting in Bhanupratappur
सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से मतदान संपन्न हुआ: भानुप्रतापपुर के नक्सलग्रस्त इलाकों में मतदान कराना बड़ी चुनौती थी. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से भानुप्रतापपुर के नक्सली इलाकों में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुआ.
सावित्री मंडावी ने किया जीत का दावा: कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने सोमवार सुबह सात बजे मतदान किया. उन्होंने तेलगरा पोलिंग बूथ में वोट डाला. वोटिंग के बाद सावित्री मंडावी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि " भूपेश सरकार लगभग 4 साल से विकास के कार्य कर रही है. स्वर्गीय मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं.छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 2 दिसंबर को आरक्षण विधेयक पास कर दिया. जिसके बाद अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग के लोग काफी खुश हैं. यहां कांग्रेस की जीत होगी. "
बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम ने कसावाही में की वोटिंग: बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम ने पत्नी के साथ कसावाही के पोलिंग बूथ पहुंचकर नेताम ने वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया और कांग्रेस पर हमला बोला ब्रह्मानंद नेताम ने कहा कि " मैंने जन्मस्थली में मतदान किया. जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है उससे जीत के लिए आश्वस्त हूं. कांग्रेस आरोप और षड़यंत्र रचने में महारथ है. मैं आदिवासी समाज से हूं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जब से आई है आदिवासियों के साथ हमेशा ऐसा ही हुआ है. अगर कांग्रेस को मेरे बारे में पता है तो पिछले तीन सालों से ये चुप क्यों बैठे रहे. कांग्रेस को यहां की जनता मजा चखाएगी. हम गिरफ्तारी से नहीं डरते. हमें तुरंत उठा कर ले जाए पुलिस."
ये भी पढ़ें: कांकेर में ब्रह्मानंद नेताम से पूछताछ करने आई झारखंड पुलिस लौटी, लोगों ने किया विरोध
अकबर राम कोर्राम ने परिवर्तन की बात कही: सर्व आदिवासी समाज के समर्थित उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अकबर राम कोर्राम ने कांकेर में सर्व आदिवासी समाज की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि" अबकी बार आदिवासी समाज अपने हित के लिए वोट कर रहा है"
8 दिसंबर को होगी मतगणना:आज हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो गई है. ईवीएम मशीनों को एकत्र कर स्ट्रॉन्ग रूम रखा जा रहा है. इसे 8 दिसंबर को बाहर निकाला जाएगा और फिर सुबह से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. दोपहर तक यह साफ़ हो जाएगा कि भानुप्रतापपुर की जनता ने किसे जीत दिलाकर उसके सिर ताज पहनाया है.
उपचुनाव के लिए मैदान में थे 7 उम्मीदवार:भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस की सावित्री मनोज मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री , राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम , आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है.