दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly polls : कर्नाटक में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 72.61 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला - कर्नाटक में शांतिपूर्ण रहा मतदान

कर्नाटक विधानसभा के लिए बुधवार को हुए मतदान में 72.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही 224 सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. निर्वाचन आयोग का कहना है कि अंतिम आंकड़े गुरुवार तक ही पता चल सकेंगे.

Karnataka Assembly polls
कर्नाटक विधानसभा चुनाव

By

Published : May 10, 2023, 9:11 PM IST

Updated : May 10, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुआ मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और ऐसा कोई संकेत नहीं है कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की आवश्यकता होगी. निर्वाचन आयोग (ईसी) की ओर से उपलब्ध कराए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 72.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. आयोग ने कहा कि अंतिम आंकड़े गुरुवार तक पता चल जाएंगे.

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान हुआ, जिसके लिए 58,545 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. राज्य में 2018 के विधानसभा चुनावों में 72.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में हुए मतदान में पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे युवाओं और बुजुर्गों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. ऐसे मतदाता बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने पहुंचे. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 11.71 लाख ऐसे मतदाता थे, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे. राज्य में पंजीकृत कुल मतदाताओं में 16,914 मतदाताओं की उम्र 100 साल के पार है, जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 12.16 लाख है.

कर्नाटक में 737 ऐसे मतदान केंद्र थे, जो या तो किसी विषय पर आधारित थे या पारम्परिक तरीके से सजाए गए थे. ऐसे मतदान केंद्रों ने इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में रंग भर दिये. पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं का उत्साह प्रफुल्लित कर देने वाला था. ज्यादातर का एक ही जवाब था वोट डालकर मैं बहुत खुश हूं. यह मेरा अधिकार है.

राहुल ने कर्नाटक के मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार को प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया और 'शानदार और जनोन्मुखी' प्रचार अभियान के लिए अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं शानदार और जनोन्मुखी प्रचार अभियान के लिए कांग्रेस के 'बब्बर शेर' कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. प्रगतिशील भविष्य के लिए इतनी बड़ी संख्या में बाहर आने के लिए कर्नाटक की जनता का धन्यवाद.'

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election: 224 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद, नतीजे 13 मई को

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : May 10, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details