दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka election 2023: कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक ही परिवार के 65 लोगों ने किया मतदान - चिक्काबल्लापुर में मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है. राज्य के चिक्काबल्लापुर में एक ही परिवार के 65 लोगों ने किया मतदान.

Etv BharatVoting by 65 people from one family in Chikkaballapur
Etv Bhचिक्काबल्लापुर में एक परिवार के 65 लोगों ने किया मतदान कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023arat

By

Published : May 10, 2023, 12:04 PM IST

चिक्काबल्लापुर: राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. चिक्काबल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में भी लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं. चिक्काबल्लापुर विधानसभा क्षेत्र के एक ही परिवार के 65 लोगों ने मतदान कर सबका ध्यान खींचा है. शहर के बादाम परिवार के सदस्य एक साथ आते हैं और हर चुनाव में बिना चूके मतदान करते हैं.

मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए बादाम परिवार के सदस्य गोपालकृष्ण ने कहा, 'हमारे परिवार में लगभग 65 वोट हैं. हम सब एक साथ आते हैं और मतदान करते हैं. हमसभी का घर एक ही जगह पर है. हम सभी व्यापार करते हैं. एक ही गली में सबकी दुकानें हैं. लेकिन यह हम सबने मिलकर तय किया कि मतदान के दिन सभी को एक साथ आना चाहिए और मतदान करना चाहिए. अब तक हमलोग दस से पंद्रह बार हम एक साथ आए हैं और मतदान किया है. सभी के एक साथ आने और मतदान करने में खुशी होती है.

शादी से पहले एक दुल्हन ने डाला वोट: चिकमंगलूर के 165वें मतदान केंद्र पर एक दुल्हन ने वोट डाला. वह शादी वाले घर से सीधे मतदान केंद्र पहुंची और शादी के जोड़े में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके जरिए वह शादी सेलिब्रेशन में भी रोल मॉडल बन गईं. कई दिव्यांग भी मतदान करने पहुंचे. विजयपुरा में अपने शारीरिक रूप से अक्षम भाई को कंधे पर लादकर मतदान केंद्र पर आए और सबका ध्यान आकर्षित किया.

ये भी पढ़ें- Karnataka Assembly Election 2023 : इन प्रमुख उम्मीदवारों और सीटों पर रहेगी नजर

दिव्यांग अब्दुल हमीद अपने बड़े भाई की मदद से आया और विजयपुर नगर में एसएस हाई स्कूल परिसर के मतदान केंद्र संख्या 60 पर अपना वोट डाला. सिद्धगंगा मठ के श्री सिद्धलिंग स्वामीजी ने तुमकुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारा वोट कीमती है. हमें बिना लालच के वोट देना चाहिए. यह लोकतांत्रिक अधिकार है, सभी को आना चाहिए और वोट करना चाहिए.'

तुमकुर कोप्पा गांव में 300 से अधिक लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया: राज्य भर के मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए अपने मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं. हालांकि, तुमकुर जिले के तुरुवेकेरे निर्वाचन क्षेत्र के रायसंद्रा के कोप्पा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों ने मतदान केंद्र 56 में यह कहकर वोट डालने से मना कर दिया है कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. कोप्पा गांव में 500 से ज्यादा वोट हैं जिसमें से 300 से अधिक मतदाताओं ने मतदान करने से इंकार कर दिया. उन्होंने नारेबाजी की और चुनाव का बहिष्कार करते हुए आरोप लगाया कि गांव में सड़कों सहित कोई विकास कार्य नहीं किया गया है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और नौ बजे तक 8.11 फीसदी मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details