भुवनेश्वर : ओडिशा में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान अब समाप्त हो गया है. (4th phase of odisha panchayat election). मतदान सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक हुआ. दिन के 12 बजे तक 45 फीसद से अधिक मतदान हुआ.
इस बीच कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन किया जा रहा है. इस चरण में राज्य के 28 जिलों के 64 ब्लॉकों की 163 जिला परिषद सीटों पर मतदान हुआ. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव आर.एन. साहू ने बताया था कि चौथे चरण में 28 जिलों के 64 प्रखंडों के अंतर्गत 1254 ग्राम पंचायतों के 17,089 बूथों पर पंचायत चुनाव हो रहा है. चौथे चरण में 51.31 लाख 727 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. जिला परिषद की सीटों पर 1508 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ओडिशा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 78.6 फीसदी मतदान हुआ था. ग्रामीण इलाकों में रविवार को तीसरे चरण के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई थी. सुबर्णपुर जिले में सबसे अधिक 87.44 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद नबरंगपुर (86.33 प्रतिशत) और कोरापुट (84.78 प्रतिशत) का स्थान रहा. गंजाम में सबसे कम 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ.अधिकारी ने बताया कि राज्य में 16 फरवरी और 18 फरवरी को हुए पहले और दूसरे चरण में क्रमश: 77.2 फीसदी और 78.3 फीसदी मतदान हुआ था। आज यानी की 22 फरवरी को चौथे चरण के चुनाव में 51.31 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. आज 163 प्रखंडों में 163 जिला परिषद क्षेत्रों के 1,254 पंचायतों से संबंधित 17,089 बूथ पर मतदान हुआ. कोरापुट जिले के नक्सल प्रभावित नारायणपटना प्रखंड में विशेष बंदोबस्त किए गए थे.
पढ़ें :Odisha Panchayat Election: पहले चरण में 70 फीसदी मतदान, कई जगहों पर लूटे गए बैलेट बॉक्स