गुवाहाटी: असम में राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि रविवार को नगर निकाय चुनावों में रात आठ बजे तक करीब 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. आयोग के मुताबिक, मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. बता दें कि राज्य के 24 जिलों में 80 नगर निकायों के 977 वार्ड के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा, 'अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रमुख रिपुन बोरा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ के पोलिंग बूथ-23 में मतदान किया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने असम में जितने काम किए हैं उससे जनता खुश है और उनका कहना है कि बीजेपी ही जनता को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है.'
बता दें कि असम निकाय चुनाव के इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया है. अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में 2,532 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें सबसे अधिक 825 उम्मीदवार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. वहीं कांग्रेस के टिकट पर 706 प्रत्याशी और असम गण परिषद के टिकट पर 243 प्रत्याशी मैदान में हैं.
मतदान शुरू होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया, 'नगर निकाय चुनाव शहरी क्षेत्रों के शासन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है. चूंकि पूरे असम में नगर निकाय के चुनाव हो रहे हैं, इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने भविष्य के लिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें.'
यह भी पढ़ें-Manipur Election 2022: दूसरे चरण में हिंसा के बीच 76.04 प्रतिशत मतदान