नई दिल्ली: UNGA में रूस के खिलाफ प्रस्ताव (UNGA passes resolution against Russia) पास हो गया है. भारत सहित 35 देशों ने वोटिंग से परहेज किया है. जानकारी के अनुसार रूस के खिलाफ प्रस्ताव में भारत ने यूएनजीए में रूस के खिलाफ मतदान से परहेज (India refrains from voting against Russia at UNGA) किया. पक्ष में कुल 141 वोट पड़े जबिक 5 वोट विरोध में पड़े हैं. 35 देशों ने परहेज किया है.
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में रूस के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत वासिली नेबेंजिया (Ambassador Vasily Nebenzia) ने कहा कि हम नागरिक सुविधाओं और नागरिकों पर हमले नहीं कर रहे हैं. यूक्रेन का शांतिपूर्ण परिदृश्य तब हो सकता है जब कट्टरपंथी अपने पीछे छिपने के बजाय नागरिक जीवन को संरक्षित करने के बारे में चिंतित हों.
यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन संघर्ष : पुतिन की सेना हुई आक्रामक, बाइडेन बोले- चुकानी होगी कीमत