नई दिल्ली: कर्ज के बोझ से दबी निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7,319 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 25,460 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय करीब 14 प्रतिशत घटकर 9,152.3 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,659.3 करोड़ रुपये थी.
पहली तिमाही के अंत तक कंपनी का कुल सकल ऋण 1,91,590 करोड़ रुपये था. इसमें 1,06,010 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम भुगतान की प्रतिबद्धता तथा 62,180 करोड़ रुपये की समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) देनदारी शामिल है.