दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वोडाफोन आइडिया का दावा, 5G परीक्षण में हासिल की 3.7 gbps गति

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने रविवार को दावा किया कि पुणे में 5जी परीक्षण के दौरान उसने 3.7 gbps की सर्वोच्च गति हासिल की है, जो भारत में किसी भी दूरसंचार सेवाप्रदाता द्वारा हासिल की गयी सबसे तेज गति है.

वोडाफोन आइडिया का 5G परीक्षण
वोडाफोन आइडिया का 5G परीक्षण

By

Published : Sep 19, 2021, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने रविवार को दावा किया कि पुणे में 5जी परीक्षण के दौरान उसने 3.7 गीगाबिट प्रति सेकेंड (Gigabit per second - gbps) की सर्वोच्च गति हासिल की है, जो भारत में किसी भी दूरसंचार सेवाप्रदाता द्वारा हासिल की गयी सबसे तेज गति है. कंपनी ने गांधीनगर और पुणे में मिड-बैंड स्पेक्ट्रम में 1.5 जीबीपीएस डाउनलोड की गति दर्ज करने का भी दावा किया है.

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने Vi (Vodafone Idea) को 5जी नेटवर्क परीक्षणों के लिए पारंपरिक 3.5 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ 26 गीगाहर्ट्ज (जीएचजेड) जैसे हाई फ्रीक्वेंसी बैंड आवंटित किए हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा, Vi ने पुणे शहर में क्लाउड कोर, नयी पीढ़ी के ट्रांसपोर्ट और रेडियो एक्सेस नेटवर्क के एंड-टू-एंड कैप्टिव नेटवर्क के लैब सेट-अप में अपना 5G परीक्षण तैनात किया है.

इसमें कहा गया है कि इस परीक्षण में, Vi ने एमएमवेव (मिलीमीटर वेव) स्पेक्ट्रम बैंड पर बहुत कम विलंबता के साथ 3.7 gbps से अधिक की सर्वोच्च गति हासिल की है.

पढ़ें :दूरसंचार विभाग ने 5जी परीक्षण को दी मंजूरी, परीक्षण में चीनी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल नहीं

दूरसंचार विभाग ने इस साल मई में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन तथा बाद में MTNL के आवेदनों को मंजूरी दी थी. उन्हें दूरसंचार उपकरण निर्माताओं - एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट के साथ छह महीने के परीक्षण के लिए मंजूरी दी गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details