दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष वीएम सुधीरन ने राजनीतिक मामलों की समिति से दिया इस्तीफा - सुधीरन विरोध

केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष वीएम सुधीरन ने विरोध जताते हुए राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा दे दिया है.

Sudheeran
Sudheeran

By

Published : Sep 25, 2021, 3:00 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में कांग्रेस पार्टी के भीतर संकट जारी है. कई वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के पुनर्गठन पर खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और कुछ ने तो सीपीएम से हाथ मिलाने के लिए पार्टी छोड़ दी है. केपीसीसी (Kerala Pradesh Congress Committee) के पूर्व अध्यक्ष वी एम सुधीरन ने भी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने डीसीसी का नेतृत्व करने के लिए चुने गए नेताओं की पसंद पर नाराजगी व्यक्त की है.सुधीरन ने आरोप लगाया था कि वर्तमान नेताओं ने उनके केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष होने के बावजूद संगठनात्मक पुनर्गठन पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि डीसीसी अध्यक्षों को वर्तमान नेताओं ने बिना किसी चर्चा के चुना है और इस पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए उन्होंने राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा देने का फैसला किया.

पढ़ें :-आखिर सिद्धू ने पलट ही दिया कैप्टन का तख्त, कभी अमरिंदर सिंह ने डिप्टी सीएम बनाने से किया था इनकार

सुधीरन ने कहा कि वह एक आम कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में बने रहेंगे. पार्टी की 15 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति एआईसीसी द्वारा नियुक्त की गई थी. समिति की स्थापना पार्टी में नीति-स्तरीय निर्णय लेने के लिए की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details