दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में कांग्रेस को झटका, वीएम सुधीरन ने दिया इस्तीफा - वीएम सुधीरन ने दिया इस्तीफा

साफ-सुथरी और आदर्शवादी छवि वाले वीएम सुधीरन के विभिन्न मुद्दों पर अड़िग रुख के चलते उनके और पार्टी में कई सहकर्मियों के बीच मतभेद पैदा हुए. सुधीरन के इस्तीफे की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केपीसीसी प्रमुख इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और वरिष्ठ नेता की गलतफहमी को दूर करेंगे.

वीएम सुधीरन ने दिया इस्तीफा
वीएम सुधीरन ने दिया इस्तीफा

By

Published : Sep 27, 2021, 1:04 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता वीएम सुधीरन ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से इस्तीफा दे दिया. रिपोर्टों से पता चलता है कि वरिष्ठ नेता ने पहले ही सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था. वहीं, केरल कांग्रेस के प्रभारी और महासचिव तारिक अनवर ने आज उनसे मिलने का फैसला किया था.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सुधीरन के इस फैसले के पीछे फेरबदल प्रक्रियाओं और नए केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरण के मौजूदा नेतृत्व के कामकाज के तरीकों को लेकर नाखुशी की वजह बतायी जा रही है.

साफ-सुथरी और आदर्शवादी छवि वाले सुधीरन के विभिन्न मुद्दों पर अड़िग रुख के चलते उनके और पार्टी में कई सहकर्मियों के बीच मतभेद पैदा हुए. सुधीरन के इस्तीफे की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केपीसीसी प्रमुख इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे और वरिष्ठ नेता की गलतफहमी को दूर करेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि सुधाकरण हाल में सुधीरन के घर गए थे और उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की थी. उन्होंने कहा, सुधीरन केरल में कांग्रेस पार्टी के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details