तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता वीएम सुधीरन ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से इस्तीफा दे दिया. रिपोर्टों से पता चलता है कि वरिष्ठ नेता ने पहले ही सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था. वहीं, केरल कांग्रेस के प्रभारी और महासचिव तारिक अनवर ने आज उनसे मिलने का फैसला किया था.
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सुधीरन के इस फैसले के पीछे फेरबदल प्रक्रियाओं और नए केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरण के मौजूदा नेतृत्व के कामकाज के तरीकों को लेकर नाखुशी की वजह बतायी जा रही है.