बालासोर : ओडिशा के बालासोर में VL-SRSAM (Vertically Launched Short Range Surface to Air Missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण (Successful test in Balasore) किया गया. इसके लिए लगभग 7000 लोगों को अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित किया गया.
वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का DRDO द्वारा ओडिशा तट के एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है. वर्टिकल लॉन्चर से दागी गई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर इलेक्ट्रॉनिक टारगेट को इंटरसेप्ट करती है.