मैसूर : तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की कभी करीबी रहीं वीके शशिकला (vk sasikala) आज मैसूर पहुंचीं, यहां उन्होंने चामुंडी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की. अन्नाद्रमुक से निष्कासित शशिकला कर्नाटक के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ पांडवपुरा (Pandavapura) के मरम्मा मंदिर और श्रीरंगपट्टनम के निमिषाम्बा मंदिर के दर्शन किए थे. बता दें, वीके शशिकला अन्नाद्रमुक की अंतरिम महासचिव रह चुकी हैं.
आय से अधिक संपत्तिम मामले में सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर आईं शशिकला दोबारा राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही हैं. बीते दिनों उन्होंने अन्नाद्रमुक के मुख्य समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम के भाई ओ. राजा से मिली थीं. जिसके बाद ओ. राजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था. पार्टी ने थेनी जिले के तीन अन्य पार्टी पदाधिकारियों को भी हटा दिया था.
बता दें, शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी थीं. साल 2017 में आयकर विभाग ने शशिकला और उनके रिश्तेदारों से जुड़ी लगभग 187 संपत्तियों पर छापा मारा था और लगभग 1,430 करोड़ रुपये की कथित कर चोरी का खुलासा किया था.