दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के DGP वीके भावरा को पद से हटाया गया, गौरव यादव बने रहेंगे डीजीपी - punab news

पंजाब के डीजीपी वीके भावरा (VK Bhawra) को पद से हटाकर उन्हें पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वहीं अभी तक कार्यकारी डीजीपी का दायित्व निभा रहे गौरव यादव डीजीपी बने रहेंगे.

VK Bhawra
वीके भावरा

By

Published : Sep 3, 2022, 4:59 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 5:47 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब के डीजीपी वीके भावरा (VK Bhawra) को पद से हटा दिया गया है. उन्हें पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. ऐसे में गौरव यादव (Gaurav yadav) अगले आदेश तक पंजाब के डीजीपी के रूप में यह अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे. बता दें कि भावरा इससे पहले 4 जून को 2 महीने की छुट्टी पर गए थे. भावरा के छुट्टी पर जाने के बाद पंजाब सरकार ने गौरव यादव को कार्यकारी डीजीपी बनाया था जिस पद पर वह आगे भी बने रहेंगे. वीके भावरा चार सितंबर को ड्यूटी पर वापस लौट रहे हैं नियमानुसार भावरा डीजीपी के पद पर होनी थी वापसी लेकिन पंजाब सरकार ने उनका तबादला कर दिया.

पंजाब सरकार का आदेश

1992 बैच के आईपीएस यादव फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 1987 बैच के वीरेश कुमार भावरा के दो महीने की छुट्टी पर जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, 1992 बैच के डॉ. एसएस चौहान, जो पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के सीएमडी थे, उन्हें मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तुरंत बाद वीके भावरा के छुट्टी पर जाते ही आईपीएस अधिकारी गौरव यादव को प्रदेश का नया कार्यकारी डीजीपी नियुक्त कर दिया था. पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार ने वीके भावरा को डीजीपी बनाया था. उनकी नियुक्ति तत्कालीन सरकार में यूपीएससी को भेजे गए अधिकारियों के पैनल में से हुई थी.

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के डीजीपी बोले, आतंकवाद को हराने के लिए अंतिम हमले की जरूरत

Last Updated : Sep 3, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details