दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड: गवाह गंगाधर रेड्डी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड

आंध्र प्रदेश के विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड मामले में गवाह गंगाधर रेड्डी की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

vivekananda reddy murder case
विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड

By

Published : Jun 9, 2022, 5:22 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में गवाह गंगाधर रेड्डी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया गया कि बुधवार रात को अनंतपुर जिले में उनके घर पर उनकी मौत हुई. परिवार वालों ने बताया कि गंगाधर की मौत बीमारी के चलते हुई है. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है और उनके घर और आसपास के जगहों की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें-विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड : सीबीआई अफसरों को मिली जान से मारने की धमकी

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि गंगाधर रेड्डी का प्रेम विवाह हुआ था और वह अनंतपुर जिले के यादिकी में रहते थे. हालांकि उनका गृहनगर पुलिवेंदुला है. इससे पहले गंगाधर सुरक्षा देने के लिए यहां के एसपी से भी दो बार मिल चुके थे, जिन्होंने शिकायत की थी कि सीबीआई उन्हें आरोपितों के नाम बताने के लिए धमका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details