कडपा: आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. यहां के कडपा जिले में वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड की जांच कर रहे सीबीआई अफसरों को धमकी मिली है कि अगर उन्होंने कडपा नहीं छोड़ा तो उन्हें मार दिया जाएगा. इस केस की जांच में जुड़े सीबीआई के ज्यादातर अफसर दिल्ली लौट चुके हैं और कडपा में सीबीआई का एसआई लेवल का केवल एक अफसर एवं तीन अन्य मामले की जांच कर रहे हैं.
बताया गया कि यह सभी अफसर सीबीआई की दो गाड़ी में कडपा गेस्ट हाउस से सेंट्रल जेल गेस्ट हाउस में जाते रहते हैं. गत आठ मई की दोपहर सीबीआई ड्राइवर एक पंजाबी ढाबे से अफसरों के लिए खाना लाने के लिए निकला था. इसी बीच पद्मावती रोड पर चेहरे को ढके हुए एक व्यक्ति ने सीबीआई वाहन को रोका. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने कहा कि मामले की जांच कर रहे लोग कडपा से चले जाएं अन्यथा उनपर बम से हमला किया जाएगा.