दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vivek Ramaswamy: जानिए कौन हैं विवेक रामास्वामी, जो अमेरिका के राष्ट्रपति पद की चुनावी रेस में आजमाएंगे किस्मत - अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में विवेक रामास्वामी

निक्की हेली के बाद भारतीय अमेरिकी मूल के विवेक रामास्वामी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने फॉक्स न्यूज के एक इंटरव्यू में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. आइए जानते हैं कौन हैं विवेक रामास्वामी.

Vivek Ramaswamy
Vivek Ramaswamy

By

Published : Feb 23, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 11:33 AM IST

नई दिल्ली:अमेरिका में अगले साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी भी शामिल हो गए हैं. बता दें, निक्की हेली के बाद रामास्वामी भी प्रेसीडेंट की दौड़ में शामिल हुए हैं. उम्मीदवारी के ऐलान के बाद रामास्वामी ने फंड जुटाना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके फंड देने की अपील की है. आइए जानते हैं कौन हैं विवेक रामास्वामी जो इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.

विवेक रामास्वामी अमेरिका में हेल्थ केयर और टेक सेक्टर के व्यवसायी हैं. वह लेखन में भी रुचि रखते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में विवेक ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक सपना देखा, जिसमें वह अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा फॉक्स न्यूज के एक साक्षात्कार में की है.

बता दें, 37 साल के विवेक रामास्वामी केरल से संबंध रखते हैं, उनके माता-पिता केरल से आकर अमेरिका में बस गए थे. रामास्वामी का जन्म 9 अगस्त 1985 को अमेरिका के सिनसिनाटी में हुआ था. उनका बचपन ओहियो में गुजरा. उन्होंने अमेरिका की बड़ी कंपनियों में अपनी सेवाएं दी हैं. विवेक रामास्वामी का दावा है कि अमेरिका में अप्रवासियों के बीच उनकी पकड़ अच्छी है. रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हैं. उन्होंने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते उन्होंने पार्टी ज्वाइन की थी.

ये भी पढ़ें-Nikki Haley का बड़ा बयान, अमेरिका को नई पीढ़ी के नेताओं की जरूरत

जानकारी के मुताबिक विवेक एक किताब भी लिख चुके हैं, जो अमेरिकी कारपोरेट्स में सामाजिक न्याय की परेशानियों पर आधारित है. विवेक का मानना है कि अमेरिका को नस्लों के रंग की बजाय मेरिट पर ध्यान देना जाहिए. विवेक रामास्वामी मानते हैं कि उनकी उम्मीदवारी अगली पीढ़ी के लिए सपनों की तैयारी है.

Last Updated : Feb 23, 2023, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details