नई दिल्ली : कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. लोक सभा में यूपी की बिजनौर सीट से निर्वाचित बसपा सांसद मलूक नागर समेत कई अन्य सांसदों ने सोमवार को द कश्मीर फाइल्स को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग की.
कश्मीर फाइल्स पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, फिल्म को देखने के बाद एहसास होता है कि पति के सामने पत्नी के साथ जिस तरीके का नृशंस व्यवहार हुआ, उसे कहा भी नहीं जा सकता. केरल कांग्रेस के एक ट्वीट का जिक्र कर उन्होंने कहा कि हम आज भी डिनायल मोड में हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर उनका असंवेदनशील बयान क्या दिखाता है.
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को द कश्मीर फाइल्स की सराहना की. निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेता पल्लवी जोशी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना की है.