हैदराबाद : फिल्म द कश्मीर फाइल्स की कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही है. एक दिन पहले तक इसकी कमाई 179.85 करोड़ पहुंच गई. जिस ढंग से फिल्म को लगातार प्रचार मिल रहा है, बहुत जल्द ही यह 200 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी.
हालांकि, जी स्टूडियो के एक ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स ने 11 दिन में दुनियाभर में 206.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 11वें दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसमें से 12.40 करोड़ रुपये केवल भारत में कलेक्शन किया गया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 206.10 करोड़ रुपये हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की लागत करीब 14 करोड़ बताई जा रही है. इस फिल्म के आसपास जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, वे लोकप्रियता के पैमाने पर इससे काफी पीछे हैं. यहां तक कि बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म राधे-श्याम की भी बहुत अधिक चर्चा नहीं हो रही है. राधे-श्याम की लागत 350 करोड़ बताई गई है, इसी तरह से गंगूबाई काठियावाड़ी और बच्चन पांडे भी द कश्मीर फाइल्स से पीछे ही नजर आ रही हैं.
सबसे आश्चर्य तो ये है कि द कश्मीर फाइल्स में कोई भी एक बड़ा सितारा नहीं है. कोरोना काल के बाद अब जबकि बड़े पर्दे पर फिल्में फिर से रिलीज होने लगीं हैं और दर्शक भी सिनेमाघर पहुंचने लगे हैं. उस हिसाब से देखें तो विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए नई उम्मीद लेकर आई है. आप चाहे विवादों को जितना भी तूल दें, और फिल्म को लेकर चाहें जितनी नकारात्मक चर्चा कर लें, लेकिन आखिरकार यह भी एक फिल्म ही है. और एक फिल्मकार होने के नाते फिल्म उद्योग इसकी सफलता से खुश है. यह दूसरे नायकों और निर्माताओं को प्रेरित कर रही है.
आम तौर पर देखा जाता है कि कितनी भी बड़ी फिल्मे क्यों न हों, वह पहले सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है, लेकिन दूसरे हफ्ते से फिल्म के कमाने की गति धीमी हो जाती है. कुछ अपवाद हो तो छोड़ दें. लेकिन द कश्मीर फाइल्स के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिल्म अपने रिलीज डेट से ही दर्शकों को लगातार अपनी ओर खींच रही है. आपको जानकर यह हैरानी होगी कि दूसरे सप्ताह भी फिल्म को पहले सप्ताह की तरह रिस्पॉंस पा रही है. इसने हॉलीवुड की फिल्म 'स्पाइडरमैन' को भी परास्त कर दिया है. फिल्म ने दूसरे सोमवार को 12 करोड़ की कमाई कर ली.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रविवार को फिल्म ने 26 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी. फिल्म को मिल रही अपार सफलता को ध्यान में रखकर ही फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इसे अन्य भाषाओं में डब करवाने का निर्णय लिया है. यह फिल्म बहुत जल्द ही तेलुगु, कन्नड, तमिल और मलायली भाषा में उपलब्ध होगी. जाहिर है, इसके बाद फिल्म की कमाई और बढ़ेगी.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पाकिस्तान प्रायोजित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट और अन्य जिहादी संगठनों द्वारा कश्मीर की घाटी में परदे के पीछे और स्थानीय इस्लामवादियों की एक बड़ी संख्या के अनुरूप किए गए अत्याचारों को उजागर करने का एक साहसी प्रयास है. 1990 के दौरान कश्मीर में रहने वाले स्वदेशी हिंदू अल्पसंख्यक के खिलाफ अत्याचारों को अंजाम दिया गया और घाटी से लगभग 500,000 कश्मीरी हिंदू पंडितों का नरसंहार और जबरन पलायन हुआ.
यह अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर ने अभिनय किया है. यह विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित है.
ये भी पढे़ं :'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग: राजस्थान के कोटा में धारा 144 लागू