नई दिल्ली :विवेक अग्निहोत्री ने दि दिल्ली फाइल्स बनाने का ऐलान किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि कश्मीर फाइल्स के बाद अब दिल्ली फाइल्स पर काम करने का समय है. फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस घोषणा के बाद नेशनल कैपिटल टेरिटरी (NCT) दिल्ली से निर्वाचित भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीखा सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों के साथ हुई नाइंसाफी, अत्याचार और नृशंस हत्याओं से पीड़ित लोगों को इंसाफ मिलेगा.
उन्होंने केजरीवाल को मिस्टर ऑनेस्ट बताते हुए कहा, देखना होगा कि क्या इस फिल्म को भी यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा. गंभीर ने ट्वीट के अंत में हैशटैग दिल्ली फाइल्स (#DelhiFiles) भी लिखा. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने दि कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के बजाय इसे यूट्यूब पर अपलोड करने का सुझाव दिया था. दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal) ने गत 24 मार्च को कहा था कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है. इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए ताकी सभी लोग इसे आसानी से देख सकें. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे लोग दारू पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है.
द दिल्ली फाइल्स पर विवेक अग्निहोत्री का ऐलान : गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री ने गुरुवार को बताया कि वे जल्द ही अपनी अगली फीचर फिल्म 'दि दिल्ली फाइल्स' पर काम शुरू करेंगे. 'दि कश्मीर फाइल्स' बनाकर बॉक्स आफिस पर धूम मचाने व विवादों में घिरे अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इस खबर की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिनके पास 'दि कश्मीर फाइल्स' का स्वामित्व है. पिछले चार वर्षों से, हमने खूब ईमानदारी और सच्चाई के साथ मेहनत की है. लोगों को कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए अन्याय और नरसंहार के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है. मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय.'