दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wedding in Hospital : शादी के एक दिन पहले बीमार पड़ी दुल्हन तो दूल्हे ने अस्पताल में पहनाई जयमाला - अस्पताल में पहनाई जयमाला

तेलंगाना में अस्पताल के बेड पर इलाज करा रही युवती की शादी चर्चा में है. विवाह के एक दिन पहले बीमार होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पर दूल्हे ने अस्पताल में ही उससे विवाह करने का फैसला किया. पढ़ें पूरी खबर.

Wedding in Hospital
दूल्हे ने अस्पताल में पहनाई जयमाला

By

Published : Feb 24, 2023, 7:03 PM IST

देखिए वीडियो

मनचेरियल :बॉलीवुड फिल्म 'विवाह' जैसा सीन तेलंगाना में दोहराया गया, जिसमें हीरो आग से झुलसी युवती से अस्पताल में शादी करता है. मनचेरियल जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक दूल्हे ने अस्पताल में इलाज करा रही युवती से शादी की (Wedding in Hospital).

मनचेरियल जिले के चेन्नूर मंडल की बनोठ शैलजा की सगाई जयशंकर भूपलपल्ली जिले के बसवाराजू पल्ले गांव के हटकर तिरुपति (Hatkar Tirupati) से हुई थी. गुरुवार को दोनों की लम्बाडीपल्ली में शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले बुधवार को दुल्हन शैलजा बीमार पड़ गई. आनन-फानन में परिजन उसे मनचेरियल के एक निजी अस्पताल में ले गए.

कुछ चिकित्सीय स्थितियों के कारण डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की. डॉक्टरों ने उसे बेड रेस्ट की सलाह दी. जब इस बात का पता दूल्हे तिरुपति को चला तो वह बहुत दुखी हुआ. दोनों परिवारों की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है, इस कारण उन्होंने सोचा कि दोबारा शादी का इंतजाम करने में काफी खर्च आएगा. तिरुपति ने भी गुरुवार को घरवालों को बड़ों द्वारा तय किए गए समय पर शादी करने के लिए राजी कर लिया.

तिरुपति अस्पताल आया जहां शैलजा का इलाज चल रहा था और डॉक्टरों को मामले के बारे में बताया. डॉक्टरों ने दूल्हे के दिल की बात समझी और उनकी शादी के लिए राजी हो गए. तिरुपति ने अस्पताल में शैलजा से शादी की. डॉक्टरों ने कहा कि शैलजा को बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि शैलजा बीमार क्यों हुई और डॉक्टरों ने उसकी क्या सर्जरी की.

पढ़ें- Unique Wedding in Khandwa: एमपी के खंडवा में अनोखी शादी, अस्पताल का बेड बना मंडप, बजी शहनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details