दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विस्तारा ने एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा अवधि के लिए छूट की घोषणा की

एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को विमानन कंपनी विस्तारा विशेष छूट देगी. यात्री विशेष छूट का लाभ उठाने के लिए शुक्रवार (25 जून) 11:59 बजे तक टिकट बुक कर सकते हैं.

vistara
vistara

By

Published : Jun 24, 2021, 12:41 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : विमानन कंपनी विस्तारा ने गुरुवार को कहा कि एक अगस्त से 12 अक्टूबर तक की यात्रा अवधि के लिए सभी श्रेणियों की उड़ानों की बुकिंग पर 48 घंटे तक विशेष छूट दी जाएगी.

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि विशेष बिक्री शुक्रवार को 11:59 बजे खत्म होगी.

भारत में अप्रैल और मई के दौरान कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ था, हालांकि अब संक्रमण में तेजी से कमी आई है.

पढ़ें :-टीकाकरण करा चुके यात्रियों को बुकिंग में मिलेगी छूट

विस्तारा के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, हालात में धीरे-धीरे सुधार होने और मांग वापस आने के साथ हमें यात्रियों को इन आकर्षक किराए पर उड़ान भरने के लिए आमंत्रित करने की खुशी है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details