अयोध्या : विश्व सिंधी सेवा संगम संगठन से जुड़े कई देशों के सिंधी समाज के लोगों ने रामलला के मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 200 ईंट दान कीं. प्रत्येक ईंट का वजन एक किलो है.
दान से पहले चांदी की ईंटों से भरे बक्से सिर पर रख कर लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए और रामलला के दर्शन किए. वहीं कुछ लोग रामलला की शाम की आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान विश्व सिंधी सेवा संगम संगठन के भारत के अलावा नेपाल समेत कई देशों के सिंधी समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
एक किलो की एक ईंट
विश्व सिंधी सेवा संगठन के प्रमुख राजू मनवानी ने कहा, हम पूरे सिंधी समाज की तरफ से 200 किलो चांदी से बनी एक-एक किलो की ईंट श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय को रामलला के लिए दान करने आए हैं. भारत के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों के अलावा लगभग 17 देशों के प्रतिनिधि हमारे साथ हैं. वर्तमान समय में बाजार मुल्य लगभग 1.31 करोड़ रुपये का है.
28 साल के बाद आए अयोध्या
वहीं दिल्ली के पूर्व विधायक विजय जौली ने कहा कि 28 साल के बाद वो फिर अयोध्या आए हैं. 1992 में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ भारतीय जनता पार्टी में युवा मोर्चा के पदाधिकारी के रूप में आए थे.
पढ़ें :-अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिन में मिला ₹100 करोड़ का दान