हरिद्वार (उत्तराखंड):विश्व हिंदू परिषद आगामी 19 सितंबर से उत्तराखंड में शौर्य जागरण यात्रा शुरू करने जा रही है. शौर्य यात्रा के नाम से निकाली जाने वाली यह यात्रा बदरीनाथ से शुरू होकर प्रदेश के सभी 13 जिलों से होते हुए हरिद्वार में समाप्त होगी. शौर्य जागरण यात्रा पलायन, नशा और लैंड जिहाद जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर आयोजित की जा रही है.
वीएचपी उत्तराखंड में शुरू करेगी शौर्य जागरण यात्रा:विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने बताया कि इस यात्रा में 20 बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. वहीं 180 जगहों पर छोटी-छोटी जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के प्रदेश संयोजक अनुज बलिया ने बताया कि उत्तराखंड में पलायन, नशा, लैंड जिहाद और उत्तराखंड से जुड़े विविध गंभीर मुद्दों को लेकर इस शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा 19 सितंबर से बदरीनाथ से शुरू होगी. आगामी 6 अक्टूबर को हरिद्वार में इसका समापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के कई बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.
उत्तराखंड की बड़ी समस्या है पलायन:पलायन उत्तराखंड की बड़ी समस्या है.राज्य सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में आयोग ने कहा है कि 2008 से 2018 तक के 10 वर्षों की अवधि में 1,18,981 लोगों ने अपने गांवों से स्थायी रूप से पलायन किया था. इसके आगे जनवरी 2018 से सितंबर 2022 के बीच स्थायी पलायन करने वालों की संख्या घटकर 28,531 रह गई. उत्तराखंड सरकार पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार की कई योजनाएं लाई है.