नई दिल्लीःनवरात्रों के दौरान देश में कई जगहों पर पूजा पंडाल (Navratri Puja Pandal) में पहचान छिपा कर प्रवेश कर रहे मुस्लिम युवकों और उनके पकड़े जाने की घटना पर पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (VHP national spokesperson Vinod Bansal) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिहाद गैंग का हिस्सा हैं जो गलत मंशा के साथ पूजा आयोजनों और हिन्दू सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश कर हिन्दू समाज की महिलाओं के साथ गलत हरकत करते हैं. इनको रोका जाना और इन पर कार्रवाई बहुत आवश्यक है.
बता दें कि, पिछले हफ्ते गुजरात से एक घटना सामने आई थी जहां गरबा कार्यक्रम से चार मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया था. उन पर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का आरोप था. जिसके बाद बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर उनके साथ मारपीट भी की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके बाद मध्य प्रदेश से एक घटना सामने आई जहां पहचान बदल कर कुछ मुस्लिम युवक पूजा पंडाल में घुसे और वहां चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे युवतियों की तस्वीरें ले रहे थे.
विनोद बंसल का लव जिहाद पर बयान विहिप प्रवक्ता का आरोप है कि वह जिस तरह से तस्वीरें लेते पकड़े गए उससे उनकी मंशा प्रदर्शित होती है और पहचान छिपा कर कार्यक्रम में प्रवेश करना भी किसी योजना का हिस्सा हो सकता है. विनोद बंसल ने बताया कि हिन्दू त्योहारों के कार्यक्रम में इस तरह से घुसना और महिलाओं को अपना निशाना बनाना लव-जिहाद के सुनियोजित षड्यंत्र का बड़ा हिस्सा हो सकता है जिसकी जांच होनी चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक पक्ष का यह भी कहना है कि देश भर में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी धर्म विशेष के लोगों को रोकना या उनके साथ दुर्व्यवहार करना उचित नहीं हैं. लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं और वायरल हुई वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं.
पूरे प्रकरण पर विहिप का पक्ष रखते हुए विनोद बंसल ने कहा कि आखिरकार अनस्थावान लोगों का आस्था के केंद्र में प्रवेश क्यूं होना चाहिए. जो मां दुर्गा के सामने अपना सर नहीं झुका सकते उसका उद्देश्य वहां जाने का क्या हो सकता है ये सबको पता है. यदि उन्हें गरबा नृत्य इतना ही पसंद हैं तो अपने बस्तियों में उसका आयोजन कर सकते हैं. जिस तरह की हरकतें करते हुए ये युवक पकड़े गए ऐसा यदि कोई हिन्दू करने की सोच भी ले तो उनकी ओर से 'सर तन से जुदा' जैसे नारे लगने लगेंगे.
'हमने ऐसा कई बार देखा है कि यदि कोई मुस्लिम बहन दुर्गा पूजा कर लेती है, पंडाल सजाती हैं या शिव की स्तुति करती हैं तो कभी फतवा जारी हो जाता है या मौत का वारंट तक जारी हो जाता है. यदि ये गरबे में जा कर लड़कियां छेड़ेंगे, अश्लील हरकत करेंगे और लव जिहाद फैलाएंगे तो इनके धर्म के ठेकेदार और सेक्युलर गिरोह के लोग वह मौन धारण कर लेते हैं. ऐसा क्यों. विनोद बंसल ने आगे कहा कि जब ऐसे लोग पूजा पंडाल या गरबा कार्यक्रम में आते हैं तो अपने परिवार की महिलाओं को साथ नहीं लाते. उन्हें मुस्लिम माताओं-बहनों को भी साथ लाना चाहिए. हिन्दू मुस्लिम भाईचारा (hindu muslim brotherhood) और गंगा जमुनी तहजीब और साम्प्रदायिक सौहार्द की बात करने वालों को आस्था व्यक्त करनी चाहिये कि वो हिन्दू हैं और मां दुर्गा की पूजा करना चाहते हैं. लेकिन ये लोग ऐसा नहीं करते.
इसे भी पढ़ें- Ujjain Garba : गरबा पांडाल के मुख्य द्वार पर लगाया बैनर, गैर हिंदुओं का प्रांगण में प्रवेश वर्जित है
विहिप नेता ने कहा है कि ऐसे लोगों की विकृत मानसिकता अब जगजाहिर है और हिन्दू समाज इनके प्रपंचों को समझ चुका है. इसलिए अब लोग इनके झांसों में नहीं आने वाले हैं. जानकारी यह भी सामने आई है कि विहिप ने जगह-जगह अपने कार्यकर्ताओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पूजा पंडालों और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर भी तैनात किया है जहां वह नजर रखेंगे कि कोई अनाधिकृत लोग प्रवेश न कर सकें. गलत मंशा के साथ आ रहे लोगों या आपत्तिजनक हरकत कर रहे असामाजिक तत्वों पर भी उनकी नजर रहेगी.